श्रीनगर जाकर मां महबूबा मुफ्ती से मिल पाएंगी बेटी इल्तिजा, सुप्रीम कोर्ट ने दी इजाजत

नई दिल्‍ली : जम्‍मू कश्‍मीर से अनुच्‍छेद 370 हटने के बाद सुरक्षा कारणों से नजरबंद की गईं पीडीपी नेता  और पूर्व मुख्‍यमंत्री महबूबा मुफ्ती (Mehbooba mufti) से उनकी बेटी इल्तिजा अब मुलाकात कर सकेंगी. गुरुवार को सुप्रीम कोर्ट ने इल्तिजा मुफ्ती की याचिका पर सुनवाई करते हुए उन्‍हें श्रीनगर जाकर मां महबूबा मुफ्ती से मिलने की अनुमति दे दी है. सुप्रीम कोर्ट के अनुसार इल्तिजा कभी भी श्रीनगर जाकर प्रशासन की अनुमति के बाद मां महबूबा मुफ्ती से मिल सकेंगी. इससे पहले पिछले हफ्ते महबूबा मुफ्ती की मां और बहन ने उनसे मुलाकात की थी. महबूबा मुफ्ती की बेटी इल्तिजा मुफ्ती ने अपनी मां से मिलने की मांग करते हुए सुप्रीम कोर्ट में याचिका लगाई थी. महबूबा मुफ्ती को श्रीनगर के चश्‍माशाही रिसॉर्ट में रखा गया है. गुरुवार को उनकी याचिका पर चीफ जस्टिस रंजन गोगोई और जस्टिस एसए बोबडे व जस्टिस एसए नजीर की पीठ ने सुनवाई की.उनकी ओर से पेश अधिवक्ता आकर्ष कामरा ने कहा था कि याचिका में जिस तरह की राहत मांगी गई है, वह ठीक वैसी ही है जैसी कि माकपा महासचिव सीताराम येचुरी को 28 अगस्त को शीर्ष अदालत ने उनके बीमार पार्टी सहकर्मी मोहम्मद यूसुफ तारिगामी से मिलने के लिए दी थी.

Related Articles

Back to top button