शेन वॉर्न के निधन से सदमे में क्रिकेट जगत, महान स्पिनर को मिल रही श्रद्धांजलि

क्रिकेट जगत के लिए शुक्रवार 4 मार्च का दिन बहुत बुरी खबर लेकर आया. दुनिया के महानतम लेग स्पिनर और ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज शेन वॉर्न का आकस्मिक निधन (Shane Warne Passes Away) हो गया. सिर्फ 52 साल की उम्र में शेन वॉर्न ने इस दुनिया को छोड़ दिया. वॉर्न का निधन थाईलैंड में अपने विला में हुआ, जहां वह पिछले कुछ वक्त से रह रहे थे. वॉर्न के निधन ने पूरे क्रिकेट जगत को झकझोर कर रख दिया. कुछ दिनों पहले तक ऑस्ट्रेलिया-इंग्लैंड के बीच एशेज सीरीज में कॉमेंट्री कर रहे और बल्कि शुक्रवार सुबह तक ट्वीट कर रहे शेन वॉर्न को लेकर आई इस खबर से हर कोई स्तब्ध रह गया. पूरा क्रिकेट जगत उन्हें श्रद्धांजलि दे रहा है.

ऑस्ट्रेलियाई चैनल फॉक्स स्पोर्ट ने शेन वॉर्न की मैनेजमेंट कंपनी के हवाले से बताया कि दिग्गज लेग स्पिनर थाईलैंड के अपने विला में थे, जहां वह बेहोश हालात में मिले, लेकिन डॉक्टरों की टीम की पूरी कोशिश के बाद भी उन्हें ठीक नहीं किया जा सका. इसके मुताबिक, वॉर्न का संदिग्ध दिल का दौरा पड़ने से निधन हुआ है.विश्व के सबसे सफल गेंदबाजों में से एक शेन वॉर्न के निधन ने क्रिकेट जगत को झकझोर कर रख दिया. ऑस्ट्रेलिया के लिए 708 टेस्ट विकेट लेने वाले इस महान लेग स्पिनर के इस तरह अचानक दुनिया छोड़कर चले जाने पर कोई भी यकीन नहीं कर पा रहा है. फैंस से लेकर क्रिकेट टीम में उनके पूर्व साथी और विरोधी खिलाड़ियों ने भी चैंपियन गेंदबाज के दुनिया से विदा होने से शोक में हैं और उन्हें श्रद्धांजलि दे रहे हैं.

Related Articles

Back to top button