शाहीन बाग मामले में शुक्रवार को सुनवाई कर सकता है सुप्रीम कोर्ट

नई दिल्ली: शाहीन बाग में चल रहे धरना प्रदर्शन को लेकर दाखिल याचिका पर सुप्रीम कोर्ट शुक्रवार को सुनवाई कर सकता है. सुप्रीम कोर्ट की केस लिस्ट के मुताबिक 7 फरवरी को मामला सुनवाई के लिए लगा है. वहीं इस मामले में वकील अमित साहनी ने भी सुप्रीम कोर्ट के रजिस्टार को अर्जी दाखिल कर मांग की है कि मामले की सुनवाई 7 फरवरी को ही हो, उसे टाला न जाए.

दरअसल वकील अमित साहनी ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दाखिल कर शाहीनबाग की सड़क को प्रदर्शनकारियों से खाली कराने की मांग की है. याचिका में ये भी मांग की गई कि धरना प्रदर्शन के दौरान नेताओं, संचालकों की गतिविधियों का पता लगाया जाए. इसके अलावा सरकार और पुलिस इनकी गतिविधियों पर नजर रखे.

याचिका में मांग की गई है कि शाहीनबाग में दिए जा रहे भाषणों की जांच हो, ताकि ये पता चल सके कि कहीं लोगों को भड़का कर कानून व्यवस्था बिगाड़ने की कोशिश तो नहीं हो रही.

Related Articles

Back to top button