विपक्ष के हंगामे के बीच लोकसभा कृषि कानूनों की वापसी का बिल पास

आज से शुरू हो रहे संसद के शीतकालीन सत्र में तापमान शुरू होते ही बढ़ गया. सत्र के पहले ही दिन लोकसभा में कृषि कानूनों की वापसी के लिए बिल पेश किया जाना है. केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर लोकसभा में तीन मौजूदा कानूनों की वापसी का प्रस्ताव पेश करेंगे. सदन शुरू होते ही विपक्ष ने लोकसभा और राज्यसभा में जमकर हंगामा किया.लोकसभा की बिजनेस एडवाइजरी कमिटी की बैठक में कांग्रेस और टीएमसी ने 3 कृषि कानूनों के निरस्तीकरण करने वाले बिल पर चर्चा की मांग की है. वहीं केंद्र सरकार इस बिल पर चर्चा के बजाए, सीधे पेश और ध्वनिमत से पास करवाना चाहती है. बीएसपी और बीजेडी के नेताओं ने भी कहा चर्चा की बजाय इसे जल्द पास किया जाना उचित होगा.विपक्ष के हंगामे के बीच कृषि कानूनोंं को रद्द करने के लिए लाया बिल केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने लोकसभा में पेश किया, जिसके बाद इसे ध्वनिमत से पारित कर दिया गया.

Related Articles

Back to top button