वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण आज एयर इंडिया के विनिवेश पर करेंगीं बैठक

नई दिल्ली। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Nirmala Sitharaman) आज पब्‍लिक सेक्‍टर की एयरलाइन एअर इंडिया के विनिवेश को लेकर बड़ी बैठक करेंगीं। आपको बताते जाए कि वित्त वर्ष 2018-19 में एअर इंडिया को 8,400 करोड़ रुपए का जबरदस्त घाटा हुआ है। ये आंकड़े हाल ही में सार्वजनिक कर दिए गए हैं। ऐसी स्थिति में वित्त मंत्री की यह बैठक अहम मानी जा रही है। एयर इंडिया ने वित्त वर्ष 2018-19 में एयरलाइन की कुल आय 26,400 करोड़ रुपए रही। इस दौरान कंपनी को 4,600 करोड़ रुपए का ऑपरेटिंग नुकसान उठाना पड़ा है। बढ़ते तेल के दाम और पाकिस्तान के भारतीय विमानों के लिए एयरस्पेस बंद करने के बाद कंपनी को रोज 3 से 4 करोड़ रुपए का घाटा उठाना पड़ रहा है। बीते 2 जुलाई तक एयर इंडिया को पाकिस्तानी एयरस्पेस बंद होने से 491 करोड़ रुपए का नुकसान हो गया है।

Related Articles

Back to top button