‘वासेपुर…’ से जिंदगी बर्बाद हो गई : अनुराग कश्यप

मुंबई। फिल्मकार अनुराग कश्यप का कहना है कि सात साल पहले जब आज ही के दिन ‘गैंग्स ऑफ वासेपुर’ रिलीज हुई थी, तबसे उनकी जिंदगी बर्बाद हो गई है।
कश्यप ने शनिवार को ट्वीट कर कहा, ‘‘आज से ठीक सात साल पहले मेरी जिंदगी बर्बाद हो गई थी। तब से हर कोई चाहता है कि मैं बार-बार वही चीज करूं। जबकि मैं उस चाहत से दूर भागने का असफल प्रयास कर रहा हूं। खैर, उम्मीद करता हूं कि 2019 के अंत तक साढ़ेसाती खत्म हो जाएगी।’’

असल जिंदगी की कहानी पर आधारित ‘गैंग्स ऑफ वासेपुर’ दर्शकों को बेहद पसंद आई थी और ओपनिंग वीकेंड में ही फिल्म ने 10 करोड़ रुपये से ज्यादा का कारोबार कर लिया था।

यह फिल्म झारखंड के धनबाद जिले में स्थित वासेपुर पर आधारित है, जिसमें मनोज बाजपेयी, नवाजुद्दीन सिद्दीकी, पीयूष मिश्रा और रिचा चड्ढा प्रमुख भूमिकाओं में नजर आए थे।

Related Articles

Back to top button