रॉबर्ट वाड्रा अपनी पत्नी प्रियंका गांधी के साथ ईडी के ऑफिस पहुंचे

नई दिल्ली। मनी लॉन्ड्रिंग केस में पूछताछ के लिए रॉबर्ट वाड्रा प्रवर्तन निदेशालय के कार्यालय में पहुंच गए हैं। बुधवार को ईडी ने वाड्रा को तलब किया था। वाड्रा को गुरुवार सुबह 10.30 बजे बुलाया गया है तय समय पर वाड्रा ईडी कार्यालय पहुंच गए हैं। इस दौरान उनके साथ पत्नी प्रियंका गांधी वाड्रा भी थीं। रॉबर्ट वाड्रा को छोड़ने के बाद प्रियंका वहां से चली गईं। रॉबर्ट वाड्रा से पूछताछ की जाएगी।
इससे पहले आज ही वाड्रा ने फेसबुक पर एक पोस्ट कर लिखा कि मैं भारतीय न्यायपालिका में अपना विश्वास बनाए रखने में अडिग हूं। मेरे पास आए सरकारी एजेंसियों के सभी समन/मानदंडों का पालन करूंगा। अब तक मैंने 11 बार लगभग 70 घंटे की पूछताछ का सामना किया है और भविष्य में भी मैं हमेशा की तरह सहयोग करूंगा7 जब तक कि मेरा नाम सभी झूठे आरोपों से मुक्त नहीं हो जाता।
सूत्रों ने बताया कि आज ईडी की टीम रॉबर्ट वाड्रा से लंदन की प्रॉपर्टी और उनके करीबी संजय भंडारी के बारे में सवाल कर सकती है।

Related Articles

Back to top button