राज्यपाल से मिलने के बाद भाजपा बोली, जनता ने BJP और शिवसेना को दिया है बहुमत, शिवसेना विधायक होटल में शिफ्ट

महाराष्ट्र। महाराष्ट्र विधानसभा का कार्यकाल 9 नवंबर को खत्म होने जा रहा है। अभी भी यह असमंजस बरकरार बना हुआ है कि अगली सरकार किसकी होगी। मुख्यमंत्री पद को लेेकर भाजपा-शिवसेना में तकरार बनी हुई है। इसी बीच आज भाजपा का एक दल प्रदेश अध्यक्ष चंद्रकांत पाटील की अगुवाई में राज्यपाल भगत सिंह कोशियारी से मिला। इनके साथ होगा मुख्यमंत्री देवेन्द्र फडणवीस का दिया हुआ एक संदेश जो वो राज्यपाल के साथ साझा करेंगे।

-राज्यपाल भगत सिंह कोशियारी से मिलने के बाद भाजपा के प्रदेशाध्यक्ष चंदक्रांत पाटिल ने कहा कि महाराष्ट्र चुनाव में जनता ने महायुति की सरकार बनाने का बहुमत दिया है। अर्थात भाजपा और शिवसेना को बहुमत दिया है। जनता चाहती है कि भाजपा व शिवसेना मिलकर सरकार बनाएं। राज्यपाल को वर्तमान स्थिति से अवगत कराया गया है।
-मुंबई में राजभवन में बीजेपी का प्रतिनिधिमंडल राज्यपाल कोश्यारी भगत से मिलने के लिए पहुंच गया है।

-मुंबई में शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे ने पार्टी के विधायकों के साथ बैठक के बाद बड़ा बयान देते हुए कहा कि जो पहले तय हुआ था, हमें वह चाहिए। उन्होंने कहा कि बीजेपी नेताओं से मेरी कोई भी सीधी बात नहीं हुई है, हमारे पास सभी विकल्प हैं, लेकिन हम नहीं चाहते हैं कि उन पर हम विचार करें। उद्धव ठाकरे के इस बयान से साफ हो गया है कि सीएम पद पर फिलहाल वह कोई समझौता नहीं करने जा रही है।

– शिवसेना के विधायकों को रंगशारदा होटल ले जाया जा रहा है। विधायकों के तोड़-फोड़ के भय से ये कदम उठाया गया है।
– शिवसेना के विधायकों की विधायकों की बैठक अब खत्म हो गई है। विधायकों को हिदायत दी गई है कि बैठक के बारे में बाहर किसी को भी जानकारी नहीं दें।

-महाराष्ट्र में सरकार गठन को लेकर केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने बड़ा बयान देते हुए कहा कि जल्द ही कोई फैसला होगा। उन्होंने यह भी साफ किया कि महाराष्ट्र में देवेंद्र फडणवीस नेतृत्व में सरकार बनाई जानी चाहिए। गडकरी ने कहा कि आरएसएस और मोहन भागवत का इससे कोई संबंध नहीं है। महाराष्ट्र में अगले मुख्यमंत्री के खुद के नाम पर नितिन गडकरी ने कहा कि मेरे लिए महाराष्ट्र लौटने का कोई सवाल नहीं है, मैं दिल्ली में काम करना जारी रखूंगा।

-रूठी शिवसेना को मानाने के लिए भाजपा ने इमोशनल कार्ड खेल दिया है। एक बार फिर बीजेपी की ओर से शिवसेना से साथ आने की अपील की गई है। बीजेपी नेता सुधीर मुनगंटीवार ने कहा कि हम एक मजबूत और स्थिर सरकार चलाना चाहते हैं, हम शिवसेना के साथ सरकार बनाना चाहते हैं। उन्होंने कहा कि उद्धव जी ने स्वयं कहा था कि देवेंद्र फडणवीस जी भी शिव सैनिक हैं।

– सूत्रों ने बताया कि भाजपा आज सरकार बनाने को लेकर दावा पेश कर सकते हैं। वहीं शिवसेना के विधायकों की बैठक मातोश्री शुरू हो गई है।

-शिवसेना नेता संजय राउत ने आज कहा है कि हम बयानबाजी में विश्वास नहीं करते हैं। इसके पास बहुमत है वह सरकार बनाएगा। मुख्यमंत्री तो शिवसेना का होगा। मेरी कभी कोई आकांक्षा नहीं थी। उन्होंने कहा कि मातोश्री में आज शिवसेना विधायकों की बैठक होगी, इस बैठक में उद्धव ठाकरे आगे की रणनीति बताएंगे।

उद्धव ठाकरे ने आज शिवसेना के विधायकों की बैठक बुलाई है। शिवसेना विधायकों की बैठक से पहले पार्टी के मुखपत्र सामना में एक बार फिर से बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा है कि भाजपाा की खुशखबरी मिलने वाले दावे पर सामना ने सवाल पूछा है कि आखिर कब आएगी ये सरकार और ये महायुति किसकी होगी।

Related Articles

Back to top button