भोपाल और इंदौर में पुलिस कमिश्नर सिस्टम लागू, अब कमिश्नर की होगी पूरी जिम्मेदारी

भोपाल: मध्यप्रदेश के भोपाल और इंदौर में पुलिस कमिश्नर सिस्टम गुरुवार शाम से लागू कर दिया गया है। मध्य प्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने भोपाल में गुरुवार को बताया कि आज का दिन मध्य प्रदेश के लिए ऐतिहासिक दिन है। पुलिस कमिश्नरेट भोपाल और इंदौर में लागू करने का आज का विषय है। आज इसका नोटिफिकेशन भी जारी कर दिया गया है। जो लोग शासकीय संपत्ति को नुक़सान पहुंचाते हैं, पत्थरबाजी करते हैं उनके ख़िलाफ़ गृह विभाग लगातार विधेयक लाने का काम कर रहा है। भोपाल-इंदौर में अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (ADG) स्तर के अधिकारी आयुक्त होंगे। मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि इसी सप्ताह के अंदर नए कमिश्नर भी पदस्थ हो जाएंगे। बता दें कि, भोपाल में 38 और इंदौर में 36 थाने पुलिस कमिश्नर के दायरे में आएंगे। कमिश्नर के अंडर में दो एसीपी (DIG लेवल) के बाद दोनों शहरों में आठ-आठ एसपी लेवल के अफसर भी रहेंगे।

शिवराज सिंह चौहान ने पहले ही दे दिया था संकेत

Related Articles

Back to top button