भारत में पहले CDS का पद जनरल बिपिन रावत ने संभाला, कहा- 1+1+1 को 3 नहीं 5-7 करने पर जोर

नई दिल्ली। जनरल बिपिन रावत ने आज नए साल के दिन चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ (CDS) के पद कार्यभार संभाल लिया है। आपको बताते जाए कि इससे पहले रावत मंगलवार को सेना प्रमुख के पद से रिटायर हुए थे। केन्द्र सरकार ने जनरल बिपिन रावत को देश का पहला CDS बनाया है।
बिपिन रावत ने कहा कि CDS का काम तीनों सेनाओं को एकजुट बनाना, हम इसी ओर आगे बढ़ेंगे। अब आगे की कार्रवाई टीम वर्क की जरिए होगी, CDS सिर्फ सहयोग करेगा। 1+1+1 के जोड़ को 3 नहीं, 5 या 7 बनाएंगे, जो भी संसाधन हैं, उसपर काम करते हुए आगे बढ़ेंगे।

उन्होंने कहा कि हमारा पूरा फोकस तीनों सेनाओं को एक साथ करना होगा और इससे अलग जो काम हमें मिलेगा, हम उसपर आगे बढ़ेंगे। अगर सरकार ने तीन साल का कार्यकाल दिया है, तो कुछ सोच समझकर ही दिया होगा। हमारा कार्य राजनीति करना नहीं है। हमारा कार्य सरकार के दिए आदेशों की पालना करना होता है।

Related Articles

Back to top button