फीस बढ़ोतरी के विरोध में आज ABVP करेगी JNU से UGC भवन तक मार्च

नई दिल्ली। जवाहर लाल नेहरू यूनिवर्सिटी (JNU) में फीस बढ़ोतरी और हॉस्टल मैनुअल में बदलाव के खिलाफ अब एबीवीपी सड़क पर उतरेगी। वे आज जेएनयू से यूजीसी भवन तक मार्च करने जा रही है। दूसरी ओर बाकी छात्र संगठन आने वाले दिनों में मंडी हाउस पर बड़ा प्रदर्शन करेंगे। जेएनयू स्टूडेंट्स की तरफ से मंगलवार को जंतर मंतर पर प्रदर्शन किया था।

जेएनयू में फीस बढ़ोतरी और हॉस्टल मैनुअल में बदलाव के खिलाफ छात्रों का आंदोलन उबाल पर है। प्रदर्शन कर रहे है छात्राें का कहना है कि जेएनयू प्रशासन ने छात्रावास, मेस और सुरक्षा फीस में 400 प्रतिशत की वृद्धि की है। जेएनयू प्रशासन के खिलाफ सभी संगठनों के छात्र एकजुट हैं। आज एबीवीपी जेएनयू से यूजीसी भवन तक मार्च निकालेगा। दूसरी ओर, तमाम छात्र संगठन आने वाले दिनों में मंडी हाउस पर बड़ा प्रदर्शन करेंगे।

Related Articles

Back to top button