प्रधानमंत्री 100% सिर्फ अपनी छवि बनाने पर केंद्रित हैं- राहुल गांधी

नई दिल्ली. कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने गुरुवार को एक और वीडियो ट्वीट किया.  भारत-चीन (India China Face off) विवाद के मद्देनजर यह उनका तीसरा वीडियो है. इससे पहले राहुल दो वीडियो ट्वीट कर सरकार और विदेश नीति पर सवाल उठा चुके हैं. राहुल ने इस वीडियो में आरोप लगाया, ‘प्रधानमंत्री 100% सिर्फ अपनी छवि बनाने पर केंद्रित हैं. भारत की संस्थाएं सिर्फ इसी काम में व्यस्त हैं. एक शख्स की छवि राष्ट्रीय विजन का विकल्प नहीं हो सकती है.’

वीडियो में राहुल कह रहे हैं, ‘आप चीनियों के साथ मानसिक मजबूती के साथ लड़ सकते हैं. सवाल उठता है कि भारत को चीन से कैसे निपटना चाहिए यदि आप उनसे निपटने के लिए मजबूत स्थिति में हैं तभी आप काम कर पाएंगे, उनसे वह हासिल कर पाएंगे जो आपको चाहिए और ऐसा वास्तव में किया जा सकता है.’

राहुल ने कहा, ‘अगर उन्होंने (चीन) कमजोरी पकड़ ली तो फिर गड़बड़ है. पहली बात है कि आप बिना किसी क्लियर विजन के चीन से नहीं निपट सकते हैं और मैं केवल राष्ट्रीय दृष्टिकोण की बात नहीं कर रहा बल्कि मेरा मतलब अंतरराष्ट्रीय विजन से है.’

हमें अपनी सोच बदलनी होगी- राहुल गांधी
चीन की महत्वाकांक्षी OBOR परियोजना का जिक्र करते हुए राहुल ने कहा, ‘यह धरती की प्रकृति को ही बदलने का प्रयास है. भारत को वैश्विक दृष्टिकोण अपनाना ही होगा. भारत को अब एक विचार बनना होगा, वह भी वैश्विक आधार पर.’ राहुल ने कहा, ‘दरअसल बड़े स्तर पर सोचने से ही भारत की रक्षा की जा सकती है. जाहिर सी बात है कि सीमा विवाद भी है और हमें इसका समाधान भी करना है. हमें अपना तरीका बदलना होगा. हमें अपनी सोच बदलनी होगी.’

राहुल ने कहा, ‘हमे अपना तरीका बदलना होगा, अपनी सोच बदलनी होगी. हम दोराहे पर खड़े हैं. एक ओर जाने से हम बड़ा अवसर खो देंगे और दूसरी ओर जाने से हम बड़ी भूमिका में आए जाएंगे. इसलिए मैं बहुत चिंतित हूं क्योंकि मैं देख रहा हूं कि हम एक बड़ा अवसर खो रहे हैं, हम दीर्घकालिक नहीं सोच रहे हैं, हम बड़े स्तर पर नहीं सोच रहे हैं और हम अपना ही आंतरिक संतुलन बिगाड़ रहे हैं.’

Related Articles

Back to top button