अगर पीएम मोदी नहीं होते तो राम मंदिर नहीं बनता……..मनसे प्रमुख राज ठाकरे ने बताया समर्थन के पीछे का कारण

राज ठाकरे बोले- जल्द तय करेंगे जिम्मेदारी

Raj Thackeray Support NDA:अगर पीएम मोदी नहीं होते तो राम मंदिर नहीं बनता........मनसे प्रमुख राज ठाकरे ने बताया समर्थन के पीछे का कारण

Raj Thackeray Support NDA: . गुड़ी पड़वा के दिन शिवाजी पार्क में आयोजित सभा में मनसे प्रमुख राज ठाकरे ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लिए महागठबंधन को बिना शर्त समर्थन देने की घोषणा की. जिसको लेकर विपक्षी राजनेताओं के निशाने पर हैं मनसे प्रमुख.

राज ठाकरे ने शनिवार को अपने पदाधिकारियों के साथ मुंबई के एमआईजी क्लब में बैठक की. इस बैठक में उन्होंने लोकसभा चुनाव में रणनीति और मोदी को समर्थन देने के विषय पर चर्चा की. इसके बाद उन्होंने मीडिया से बात करते हुए एनडीए को समर्थन देने का कारण बताया.

राज ठाकरे ने कहा कि मैंने किसी डर की वजह से मोदी को समर्थन नहीं दिया बल्कि सीएए-NRC, राम मंदिर और जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाने की वजह से उनके साथ आया हूं. राम मंदिर के निर्माण का काम नरेंद्र मोदी के कारण पूर्ण हुआ. राम मंदिर निर्माण से कारसेवकों के आत्मा को शांति मिली होगी.

‘जब विरोध करने लायक बातें थी तो मैंने विरोध किया था’

बैठक के बाद राज ठाकरे ने कहा है कि उस दिन के गुड़ी पड़वा के मौके पर मैंने कहा था कि लोकसभा में मैंने नरेंद्र मोदी सरकार को अपना समर्थन दिया है. मोदी का पहले पांच साल का प्रदर्शन संतोषजनक नहीं रहा. इसलिए मैंने उनकी आलोचना की. पिछले पांच साल में उनके अच्छे काम के लिए उनकी तारीफ भी हुई. पहले जब मुझे विरोध करने लायक बातें लगी थी तो मैंने विरोध किया था.

विरोधियों के बयान पर राज ठाकरे ने कहा कि कुछ लोग कह रहे है कि मैंने अपनी भूमिका बदल दी है. तो मैं उन लोगों को बता देना चाहता हूं कि मैंने किसी के डर की वजह से पक्ष नहीं बदला है. मेरी पार्टी तोड़ देंगे इस डर से मैंने समर्थन नहीं दिया. मुझे जब लगा कि देश में अच्छा काम किया गया है तब मैंने मोदी जी को बधाई दी. मेरा मानना है कि मोदी सरकार को एक बार फिर से मौका मिलना चाहिए. मुझे उम्मीद है कि मोदी जी सभी राज्य को एक समान रूप से देखेंगे. सभी राज्य को गुजरात जैसा बनाएंगे.

राज ठाकरे ने इस साल के लोकसभा चुनाव में महायुति को समर्थन देने का फैसला किया है. इसलिए इस चुनाव में मनसे का एक भी उम्मीदवार नहीं होगा. राज ठाकरे के इस रुख ने कई लोगों को चौंका दिया था.

Related Articles

Back to top button