प्रधानमंत्री मोदी ने कांग्रेस पर बोला हमला, बाबा साहेब और वीर सावरकर का किया अपमान

अकोला। प्रधानमंत्री नरेन्द्र माेदी ने कहा है कि आप सभी ने हमेशा मुझे और महायुती के साथियों को भरपूर आशीर्वाद दिया है। आज मैं आपके सामने पहले से ज्यादा मजबूत सरकार बनाने के लिए, मजबूत इरादों वाली सरकार बनाने के लिए, आपके साथ मजबूती से खड़ी रहने वाली सरकार बनाने के लिए, आपसे आशीर्वाद लेने आया हूं।
यह बात प्रधानमंत्री मोदी आज महाराष्ट्र के अकाेला में जनसभा को संबोधित करते हुए कही। प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि ये वीर सावरकर के ही संस्कार हैं कि राष्ट्रवाद को हमने राष्ट्र निर्माण के मूल में रखा है। वहीं दूसरी तरफ वो लोग हैं जिन्होंने बाबा साहेब का कदम-कदम पर अपमान किया, उन्हें दशकों तक भारत रत्न से दूर रखा। ये वो लोग हैं जो वीर सावरकर का अपमान करते हैं।
प्रधानमंत्री माेदी ने कहा कि जम्मू कश्मीर और लद्दाख में बाबा साहब अंबेडकर के संविधान को पूरी तरह लागू न करने के प्रयासों के पीछे भी ऐसे ही लोगों की दुर्भावना है।

Related Articles

Back to top button