परिवर्तन यात्रा बंगाल में सच में परिवर्तन लाने वाला है-जेपी नड्डा

पश्चिम बंगाल में विधानसभा के चुनाव होने हैं। भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा आज पश्चिम बंगाल के चिल्लर मठ में एक चुनावी सभा करने पहुंचे। इस सभा के दौरान जेपी नड्डा ममता बनर्जी पर जमकर बरसे। उन्होंने कहा कि परिवर्तन यात्रा बंगाल में सच में परिवर्तन लाने वाला है। ममता बनर्जी पर हमला करते हुए जेपी नड्डा ने कहा कि वह नहीं चाहती कि बंगाल का विकास हो। लेकिन मैं उनसे कहना चाहता हूं कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में बंगाल बदलेगा। वह आएंगे, बार-बार आएंगे और विकास करेंगे।जेपी नड्डा ने ममता बनर्जी पर बड़ा आरोप लगाते हुए कहा कि ना तो उनको मां की चिंता है, ना माटी से प्यार है और ना ही मानुष की चिंता है। उनको केवल तानाशाही से मतलब है। उन्होंने कहा कि ममता बनर्जी ने कुछ नहीं किया है सिवाय नरेंद्र मोदी की योजनाओं के नाम बदलने के। उदाहरण देते हुए उन्होंने कहा कि स्वच्छ भारत अभियान का नाम निर्मल बंगाल, प्रधानमंत्री आवास योजना का नाम बंगलर बाड़ी कर दिया गया है। सभा को संबोधित करने के ही दौरान अचानक से जेपी नड्डा की माइक खराब हो गया। इस पर उन्होंने कहा कि मंच बदल सकता है लेकिन इरादे नहीं बदल सकते। योजनाएं कितनी भी बनाओ, रोकने की कोशिश करो हम नहीं रुक सकते।

ममता बनर्जी पर हमला जारी रखते हुए भाजपा अध्यक्ष ने कहा कि एक तरफ हम ममता जी और बंगाल को देख रहे हैं। आज उनके नेतृत्व में बंगाल की संस्कृति खतरे में पड़ गई है। जो बंगाल संस्कृति, विकास, देश दृष्टि और दिशा देने के लिए जाना जाता था, ऐसे बंगाल के विकास को रोकने का काम, बंगाल में भ्रष्टाचार फैलाने का काम, ममता सरकार ने किया है। भाजपा की परिवर्तन यात्रा बंगाल के घर-घर जाएगी, इलाके का दौरा करेगे, बंगाल की जनता को जागरूक करेगी और जनता को साथ लेकर बंगाल का असली परिवर्तन करेगी। नड्डा ने दावा किया कि बंगाल में प्रशासन का राजनीतिकरण हो गया है। राजनीति का अपराधिकरण हो गया है। भ्रष्टाचार संस्थागत हो गई है। भाजपा के 130 कार्यकर्ता मारे गए है।

Related Articles

Back to top button