पंजाब पुलिस ने गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई को किया गिरफ्तार, कोर्ट ने दी थी इजाजत

पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला की हत्या मामले में बड़ी खबर सामने आई है। पंजाब पुलिस ने सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड में गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई को गिरफ्तार कर लिया है। पंजाबी गायक और कांग्रेस नेता सिद्धू मूसेवाला की हत्या के मामले में दिल्ली की अदालत ने पंजाब पुलिस को गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई को औपचारिक रूप से गिरफ्तार करने की इजाजत दी थी।

औपचारिक रूप से गिरफ्तार करने के बाद पुलिस ने लॉरेंस बिश्नोई को दिल्ली की अदालत में पेश किया। दिल्ली कोर्ट का कहना है कि पंजाब पुलिस की ओर से जमा किया गया ट्रांजिट रिमांड आवेदन अभी भी विचाराधीन है। पंजाब पुलिस ने आग्रह किया था कि लॉरेंस बिश्नोई को एक दिन के ट्रांजिट रिमांड पर लिया जाए, ताकि उसे कानून के मुताबिक सीजेएम मानसा की अदालत में पेश किया जा सके।बता दें कि दिल्ली पुलिस ने भी गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई की कस्टडी मांगी थी, लेकिन कोर्ट ने आज मंगलवार को पंजाब पुलिस की मांग मान ली। इससे पहले दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल की टीम ने गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई को पटियाला हाउस कोर्ट में पेश किया था, जहां कोर्ट में पंजाब पुलिस भी मौजूद रही। कोर्ट में पंजाब के एडवोकेट जनरल ने लॉरेंस बिश्नोई की ट्रांजिट रिमांड के लिए अर्जी दाखिल की। साथ ही दिल्ली पुलिस ने भी लॉरेंस बिश्नोई की कस्टडी मांगी थी।दिल्ली पुलिस ने कोर्ट से कहा था, “जिस मामले में हम पूछताछ कर रहे, उस मामले में हमें कुछ खास नहीं पता चला है, इसलिए हमें कस्टडी चाहिए.” वहीं, पंजाब पुलिस ने सिद्धू मुसेवाला हत्या का जिक्र किया था। पंजाब पुलिस ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो का जिक्र करते हुए कहा कि उस मर्डर की जिम्मेदारी ली गई है। लॉरेंस बिश्नोई का उससे कनेक्शन है, इसलिए हमें लॉरेंस की ट्रॉजिट रिमांड दी जाए।

Related Articles

Back to top button