तुर्की : इस्तांबुल में लैंडिंग करते वक्त रनवे पर फिसला विमान, 3 की मौत, 179 घायल

इस्तांबुल। तुर्की के इस्तांबुल में लैंडिग करते वक्त एक विमान रनवे पर दुर्घटनाग्रस्त हो गया। स्वास्थ्य मंत्री फहरेटिन कोका ने यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि इस्तांबुल के सबिहा गोकसेन अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर बुधवार को एक विमान के रनवे पर फिसलने से 3 की मौत हो गई, जबकि 179 अन्य लोग घायल हो गए।

समाचार एजेंसी सिन्हुआ ने कोका के हवाले से कहा कि दो लोगों को आईसीयू में रखा गया है, लेकिन उनमें से किसी की भी हालत गंभीर नहीं है। इस्तांबुल के गवर्नर अली यारलीकाया ने एक नए ट्वीट में कहा कि दुर्घटना स्थानीय समय अनुसार शाम 6.19 बजे उस वक्त हुई जब 183 यात्रियों से भरा तुर्की पेगासस एयरलाइंस का विमान लैंडिंग के तुरंत बाद रनवे से फिसल गया।

इससे पहले हवाई अड्डे पर उन्होंने पत्रकारों से कहा कि खराब मौसम के चलते विमान रनवे पर ठीक से उतर नहीं सका और 30 से 40 मीटर की ऊंचाई से गिर गया। खबरों की माने तो अभी भी लोग मलबे के नीचे दबे हैं और राहत एवं बचाव कार्य जारी हैं।

Related Articles

Back to top button