तीखी हुई अमेठी की लड़ाई: प्रियंका का स्मृति पर पैसे बांटने का आरोप, स्मृति बोलीं- राहुल लापता उम्मीदवार

नई दिल्ली: उत्तर प्रदेश की अमेठी लोकसभा सीट पर लड़ाई तीखी हो गई है. कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने बीजेपी उम्मीदवार और केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी पर गांव के प्रधानों को पैसे बांटने का आरोप लगाया है. प्रियंका ने कहा है कि बीजेपी महिलाओं से जबरदस्ती कसम दिलाकर वोट मांग रही है. प्रियंका के इस आरोप पर स्मृति ईरानी ने भी जबरदस्त पलटवार किया है.

अमेठी में प्रियंका ने राहुल के लिए संभाला मोर्चा

प्रियंका गांधी इन दिनों अमेठी में भाई राहुल गांधी के लिए मोर्चा संभाल रही हैं. तिलोई विधानसभा के सेमरौता में एक सभा को संबोधित करते हुए प्रियंका गांधी ने कहा है, ‘’यहां प्रधानों को पैसा बांटा जा रहा है. धार्मिक कार्यक्रम दुरदुरिया में महिलाओं को जबरदस्ती कसम दिलाई जा रही है कि वोट बीजेपी को ही देना है, लेकिन उन महिलाओं ने मुझसे मिलकर कहा है कि इस कसम को हम नहीं मानते हम राहुल गांधी को ही वोट देंगे.’’

स्मृति ईरानी ने भी किया पलटवार

प्रियंका के इन आरोपों से बौखलाई स्मृति ईरानी ने कहा, ‘’प्रियंका न ही बोले तो अच्छा होगा. उनका भाई लापता सांसद था और अब लापता उम्मीदवार न हो जाएं. प्रियंका आज परचून की दुकान पर बैठ रही हैं और उनका भाई 15 साल से लापता है.’’ स्मृति ईरानी ने आगे कहा, ‘’जो लोग कंबल बांटकर राजनीति चमका रहे वो ना बोले, बल्कि पहले रॉबर्ट वाड्रा ने जो किसानों की जमीन चुराई है वह वापस करें.’’

बता दें कि अमेठी दौरे के दूसरे दिन आज प्रियंका गांधी डेढ़ किलोमीटर लंबा रोड शो करेंगी. गौरतलब है कि साल 2014 के लोकसभा चुनाव में राहुल गांधी ने बीजेपी की स्मृति ईरानी और आम आदमी पार्टी के कुमार विश्वास को हरा दिया था.

Related Articles

Back to top button