झारखंड के चतरा में बलात्कार के बाद युवती को जलाया
चतरा (झारखंड): चतरा जिले में एक व्यक्ति ने एक युवती के साथ कथित रूप से बलात्कार के बाद आज उसे जला दिया। युवती 98 प्रतिशत तक झुलस गई है। उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है। आरोपी फरार है। पुलिस ने बताया कि आरोपी ने अपने दोस्तों के साथ कल रात युवती के घर में घुसकर उसके अभिभावकों पर हमला किया और कथित रूप से उसे जला दिया। पुलिस सूत्रों ने बताया कि युवती के परिजनों की शिकायत के आधार पर आज गांव में एक पंचायत हुई और आरोपी पर तीस हजार रुपये का जुर्माना लगाया गया। पंचायत ने आरोपी को 100 उठक-बैठक लगाने का भी आदेश दिया। हालांकि आरोपी ने पंचायत का आदेश मानने से इनकार कर दिया। पुलिस की एक टीम मौके पर पहुंच गई है और महिला को अस्पताल ले जाया गया है।
महिला के आरोपी के साथ संबंध होने के बारे में पूछे जाने पर पुलिस ने बताया कि मामले की सभी पहलुओं से जांच की जा रही है। सूत्रों ने बताया कि इस संबंध में मामला दर्ज कर लिया गया है और आरोपियों की तलाश की जा रही है।