गार्गी कॉलेज में लड़कियों से छेड़छाड़ का मामला: कॉलेज प्रशासन ने पुलिस में करवाई FIR, महिला आयोग ने प्रिंसिपल को किया तलब

नई दिल्ली। दिल्ली के गार्गी कॉलेज में लड़कियों से छेड़छाड़ का मामला बढ़ गया है। छेड़छाड़ के विरोध में कॉलेज की छात्राएं प्रदर्शन कर रही हैं। इस बीच दिल्ली महिला आयोग की एक टीम आज कैंपस पहुंचकर छात्राओं से पूरे घटनाक्रम की जानकारी जुटाई है। दिल्ली महिला आयोग ने प्रिंसिपल काे तलब किया है। इसकी जानकारी प्रिसिंपल डाॅ.प्रोमिला ने बताया कि 13 फरवरी को बुलाया है।

मामला सामने आने के बाद दिल्ली पुलिस के आला अफसर सोमवार सुबह कैंपस पहुंच गए और सीसीटीवी फुटेज को खंगालना प्रारंभ कर दिया है। इस दौरान पुलिस को दोपहर में कॉलेज प्रशासन ने पुलिस को शिकायत दी है। इसके बाद पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर ली है।
दिल्ली पुलिस ने एफआईआर दर्ज करने के साथ ही कॉलेज के गेट पर तैनात गार्ड्स को तलब कर लिया है। पुलिस का मानना है कि गार्ड की नजरों से बचकर कोई भी कॉलेज कैंपस में नहीं घुस सकता है। इसके साथ ही उस दिन गेट पर तैनात किए गए प्राइवेट गार्ड्स को भी बुलाया गया है।

Related Articles

Back to top button