कूनो पार्क में PM मोदी ने रिलीज किए चीते, लीवर खींचने के बाद की फोटोग्राफी

साल 1952 में विलुप्त हो चुके चीतों से एक बार फिर हिन्दुस्तान की धरती आबाद हो गई है. इनका नया ठिकाना मध्य प्रदेश का कूनो नेशनल वन पार्क बन गया है. अपने ठिकाने पर पहुंचने के लिए नामीबिया से आठ चीते विशेष मालवाहक विमान से उड़कर आज तड़के ग्वालियर के महाराजा एयरपोर्ट पर पहुंचे और फिर यहां से ये सभी चीते सेना के तीन विशेष हेलीकॉप्टर्स कूनो राष्ट्रीय उद्यान पहुंचे. पीएम मोदी ने करीब साढ़े 11 बजे लीवर खींचकर तीन चीतों को रिलीज किया. कहा जा रहा है कि सभी चीते कुछ दिन तक विशेष बाड़े में रहेंगे. वहीं जब यहां की हवा पानी और माहौल के अभ्यस्त हो जाएंगे, तो इन्हें पूरा जंगल सौंप दिया जाएगा.

  • प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लीवर खींचकर चीतों को रिहा कर दिया है. चीतों को रिहा करने के बाद पीएम मोदी फोटोग्राफी करते हुए भी नज़र आए. इस दौरान मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान उनके साथ मौजूद थे.
  • पीएम मोदी श्योर पुर जिले में मौजूद कूनो नेशनल पार्क पहुंच गए हैं. वह आठ चीतों में से सिर्फ तीन को लीवर खींचकर रिलीज करेंगे. बाकी पांच चीतों को कूनो नेशनल पार्क का प्रशासन रिलीज करेगा.

Related Articles

Back to top button