कश्मीर के सोपोर में मुठभेड़ में एक आतंकवादी ढेर, सर्च ऑपरेशन जारी

नई दिल्ली: जम्मू-कश्मीर में आतंकियों के साथ मुठभेड़ में सुरक्षाबलों को कामयाबी मिली है। बारामूला जिले के सोपोर के पयीन इलाके में जारी मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने एक आतंकी को ढेर कर दिया है। पुख्ता जानकारी मिलने के बाद सुरक्षाबलों ने सर्च ऑपरेशन चलाया, इसी दौरान आतंकियों ने अचानक फायरिंग शुरू कर दी। सुरक्षाबलों की जवाबी कार्रवाई में अबतक एक आतंकी मारा जा चुका है।

पुलिस अधिकारी ने बुधवार को बताया कि आतंकवादियों की मौजूदगी की गोपनीय जानकारी मिलने के बाद सुरक्षा बलों ने मंगलवार शाम तलाश अभियान शुरू किया था। उन्होंने बताया कि आतंकवादी बच के भाग नहीं पाएं इसके लिए इलाके की घेराबंदी की गई थी। उन्होंने कहा, ‘‘ मुठभेड़ में एक अज्ञात आतंकवादी मारा गया। शव को मौके से बरामद कर लिया गया है। आतंकवादी की पहचान और उसके संगठन के बारे में पता लगाया जा रहा है।’’

इलाके में अभी और भी आतंकियों के छिपे होने की आशंका है। मौके से हथियार और गोलाबारूद भी बरामद किया गया है। फिलहाल सर्च ऑपरेशन जारी है। मुठभेड़ को देखते हुए सोपोर सभी सरकारी और निजी स्कूलों को आज बंद रखा गया है।

Related Articles

Back to top button