ओटीटी में क्रिएटीविटी के नाम कुछ भी परोसा नहीं जा सकता है-केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर

New Delhi: केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय ने साफ कर दिया है​ कि ओटीटी में क्रिएटीविटी के नाम कुछ भी परोसा नहीं जा सकता है. अब इस प्लेटफॉर्म से वल्गैरिटी को दूर करना होगा. केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा कि हमें इस तरह का कंटेंट OTT पर परोसना होगा जिसे लोग देख सकें. केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय और अमेजन के बीच करार हुआ है. इस इवेंट के दौरान केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा कि एक बड़े OTT प्लेटफॉर्म के प्रतिनिधि यहां मौजूद हैं, इसलिए ये बातें बोलना यहां जरूरी हो गया था.

News  Source Link:

Related Articles

Back to top button