इराक में अमेरिकी बेस पर एक और रॉकेट हमला

वाॅशिगटन। अमेरिकी सेना के उपयोग करने वाले इराकी एयरबेस पर एक बार फिर रॉकेट से हमला किया गया।पुलिस को उसके एयरबेस पर रॉकेट हमले की सूचना मिली है। आपको बताते जाए कि इससे पहले इराक के अल बलाद एयरबेस पर 8 मोर्टार दागे गए थे, जिनमें से 7 मोर्टार ने एयरबेस के रनवे को नुकसान पहुंचा दिया था। इस हमले में इराक सेना के चार जवान घायल हुए थे। हालांकि, इस हमले की किसी ने जिम्मेदारी नहीं ली थी। अमेरिका ने आरोप लगाया था कि इराक में ईरान समर्थित ग्रुप की ओर से यह हमला किया जा रहा है।
उल्लेखनीय है कि यह हमला इराकी ईरान समर्थित शिया मिलीशिया असैब अहल अल-हक के नेता कैस अल-खजाली के बयान के कुछ दिनों बाद हुआ था, इसमें उसने कहा था कि ईरान के सैन्य कमांडर की मौत के बदले में ईरान का शुरुआती जवाब आ चुका है और इराक को अमेरिकी हवाई हमले का जवाब देने का समय आ गया है।

Related Articles

Back to top button