आपके हक का पानी अब पाकिस्तान में नहीं बहेगा : मोदी

हिसार। मैं एक बार ठान लेता हूं तो उसे करके ही रहता हूं। आपके हक का पानी अब पाकिस्तान में नहीं बहेगा। इसके लिए जरूरी कदम भी उठाए गए हैं। हर घर को, खेत को पर्याप्त जल मिले इसके लिए भारत के इतिहास का सबसे बड़ा जल अभियान शुरु किया गया है। यह बात नरेंद्र मोदी ने आज यहां 21 अक्टूबर को होने वाले विधानसभा चुनाव के प्रचार के लिए आयोजित की गई रैली में कही। उन्होंने अपने भाषण के दौरान और कई बातें कहकर विपक्षियों पर निशाना साधने के साथ सरकार की उपलब्धियां बताईं।

– इस बार लोकसभा चुनाव में आपका भरपूर आशीर्वाद हम सबको मिला। हरियाणा के लोगों ने ठान ली थी कि मोदी की झोली भर देनी है और आज जब आपके बीच हूं तो आपके उस प्यार, आशीर्वाद के लिए सिर झुकाकर आपको नमन करता हूं: पीएम मोदी

– यहां दान, दायित्व और उद्यम की भारतीय परंपरा का तीर्थ अग्रोहा धाम है। यहां हांसी की लाल सड़क है, जो आजादी के दीवानों के संघर्ष की गवाह है। ये स्टील नगरी भी है, तो ज़मीन से सोना उगाने वाले किसानों का पसीना भी यहां की माटी में है: पीएम मोदी

– पिछले एक हफ्ते में मुझे जहां भी जाने का मौका मिला है, आपने मुझे अपार प्यार दिया है। इस बार इतना प्यार मुझे दिया है, जितना लोकसभा चुनाव में भी नहीं दिया था। मैं अपने अनुभव के आधार पर कह सकता हूं कि इस बार हरियाणा अपने सभी पुराने रिकॉर्ड तोड़ने वाला है: पीएम

– पांच साल आपने दिल्ली में और हरियाणा में अपकी सेवा करने का मौका दिया। उसमें ज्यादा समय बुरी चीजों को हटाने में गया। अब पूरी ताकत से मुझे आपके लिए लगना है और हरियाणा सरकार को लगाना है: पीएम मोदी

Related Articles

Back to top button