आज से बैंकों की राष्ट्रव्यापी हड़ताल, पांच दिन बंद रहेंगे बैंक

नई दिल्ली। 21 दिसंबर से देशभर के ज्यादातर सरकारी बैंक पांच दिनों के लिए बंद रहेंगे। इन पांच दिनों में दो दिन हड़ताल रहेगी। 21 तारीख को शुक्रवार है, इस दिन हड़ताल के कारण बैंक बंद रहेंगे। 22 तारीख को महीने का चौथा शनिवार है। 23 तारीख को रविवार के कारण बैंक बंद रहेंगे। सोमवार 24 दिसंबर को बैंक खुलेंगे, फिर 25 दिसंबर को क्रिसमस की छुट्टी सभी बैंकों में होगी। इसके बाद 26 दिसंबर (बुधवार) को भी बैंक में हड़ताल के कारण कामकाज नहीं होगा। पहली हड़ताल का आयोजन ऑल इंडिया बैंक ऑफिसर्स कंफेडेरेशन करने जा रही है।
हड़ताल में राष्ट्रीयकृत, सहकारी व ग्रामीण बैंक के अधिकारी शामिल होंगे। हड़ताल में झारखंड के लगभग 20,000 अधिकारी व कर्मचारी शामिल होंगे।

Related Articles

Back to top button