अयोध्या में CM योगी ने रामलला के गर्भगृह की आधारशिला रखी

यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने अयोध्या में गर्भगृह की आधारशिला रखी है। इस दौरान वह पूजन में शामिल हुए। बता दें कि राम जन्मभूमि परिसर में इस कार्यक्रम के लिए विशेष तैयारियां की गई थीं। कार्यक्रम के लिए राम जन्मभूमि परिसर में भव्य पंडाल लगाया गया था। इस मौके पर राम मंदिर आंदोलन से जुड़े हुए मठ मंदिर ट्रस्ट के पदाधिकारी और आरएसएस के पदाधिकारी भी मौजूद रहे। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा आज ये हमारा सौभाग्य है कि राम जन्मभूमि मंदिर के गर्भगृह में भी शिलाओं को व्यवस्थित रूप से रखने की शास्त्रीय परंपरा के निर्वहन का कार्यक्रम पूज्य संतों और न्यास के पदाधिकारियों की उपस्थिति में शुरू हो चुका है।सीएम योगी ने कहा कि राम मंदिर भारत का राष्ट्र मंदिर होगा। हम सौभाग्यशाली हैं कि राम मंदिर बनते हुए देख रहे हैं। अयोध्या में भव्य राम मंदिर का निर्माण होगा। हिंदुओं की 500 साल पुरानी इच्छा पूरी होगी। उन्होंने ये भी कहा कि गोरक्षनाथ पीठ की तीन पीढ़ी इस मंदिर आंदोलन से जुड़ी हुईं थी। सीएम योगी ने गर्भगृह की पहली शिला रखी। इस मौके पर उन्होंने मंदिर के आर्किटेक्ट के अलावा कारीगरों को भी सम्मानित किया। मंत्रोच्चारण के बीच सीएम योगी ने इस कार्यक्रम को पूरा किया।

Related Articles

Back to top button