संसद का शीतकालीन सत्र शुरू होते ही लोकसभा में विपक्ष का हंगामा
New Delhi: सोमवार से संसद का शीतकालीन सत्र (Winter Session) शुरू हो चुका है. सत्र 22 दिसंबर तक चलेगा. लेकिन शुरुआत ही हंगामे के साथ हुई और सत्र को 12 बजे तक के लिए स्थगित करना पड़ा. सत्र शुरू होते ही लोकसभा सांसद दानिश अली ने BJP MP रमेश बिधूड़ी के खिलाफ एक्शन की मांग करते हुए विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया. बता दें चंद्रयान-3 पर चर्चा करते हुए बीते सत्र में बिधूड़ी ने अली के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणियां की थीं.
इसके अलावा आम आदमी पार्टी के सांसद सुशील गुप्ता ने भी मनीष सिसोदिया और संजय सिंह को रिहा किए जाने की मांग की, ऐसा ना होने की स्थिति में उन्होंने विरोध प्रदर्शन की बात कही.
महुआ मोइत्रा मामले पर भी हंगामा
इसके अलावा महुआ मोइत्रा पर एथिक्स कमिटी की रिपोर्ट पर भी BJP और विपक्ष में टकराव हुआ. दानिश अली ने एथिक्स कमिटी की रिपोर्ट पर सदन में चर्चा करवाने की मांग की. कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी ने भी साफ कहा कि वे महुआ मोइत्रा की सदस्यता रद्द किए जाने का विरोध करेंगे. बता दें एथिक्स कमिटी ने ‘पैसे लेकर सवाल पूछने’ के मामले में महुआ मोइत्रा की संसद सदस्यता रद्द करने की मांग की है. रिपोर्ट को सोमवार को सदन में पटल पर रखा जाना था. लेकिन हंगामे के चलते अब कमिटी के अध्यक्ष विनोद कुमार सोनकर मंगलवार को ये रिपोर्ट पटल पर रखेंगे.