अगले वायुसेना प्रमुख होंगे एयर मार्शल आरकेएस भदौरिया, लेंगे धनोआ का स्थान

नई दिल्ली। एयर वाइस चीफ एयर मार्शल आरकेएस भदौरिया वायुसेना के अगले प्रमुख होंगे। रक्षा मंत्रालय के मुख्य प्रवक्ता ने बताया कि सरकार ने अगले वायुसेना प्रमुख के रूप में आरकेएस भदौरिया के नाम पर मोहर लगा दी है। वे एअर चीफ मार्शल बीएस धनोआ की जगह लेंगे। धनोआ 30 सितंबर को चीफ ऑफ एयर स्टाफ के पद से रिटायर हो रहे हैं।

खास बात ये है कि भदौरिया भी उसी दिन रिटायर हो रहे हैं, जिस दिन धनोआ होंगे। हालांकि, अब भदौरिया को नए वायु सेना प्रमुख के रूप में नियुक्त करने की घोषणा कर दी गई है। अब भदौरिया का कार्यकाल तीन साल तक बढ़ जाएगा। वे एक अक्टूबर को भारतीय वायुसेना (आईएएफ) के प्रमुख की जिम्मेदारी संभालेंगे।

भदौरिया राष्ट्रीय रक्षा अकादमी, पुणे के पूर्व छात्र हैं। उन्होंने 4250 से अधिक घंटे तक उड़ान भरी है और 26 विभिन्न प्रकार के लड़ाकू विमानों का उन्हें अनुभव है। उन्होंने जून 1980 में आईएएफ के फाइटर स्ट्रीम में कमीशन प्राप्त किया था, जिसके बाद वायु सेना में विभिन्न प्रमुख पदों पर वह जिम्मेदारी संभाल चुके हैं।

Related Articles

Back to top button