अंर्तदृष्टि’ में दृष्टिहीन महिला का किरदार निभा रहीं हैं रितुपर्णा सेनगुप्ता

मुंबई। बंगाली स्टार रितुपर्णा सेनगुप्ता इस समय उत्तराखंड में फिल्म ‘अंर्तदृष्टि’ की शूटिंग कर रही हैं। यह थ्रिलर फिल्म दिग्गज सिनेमेटोग्राफर कबीर लाल के निर्देशन में बन रही है। रितुपर्णा ने आईएएनएस से कहा, “यह थ्रिलर फिल्म 2 बहनों की कहानी है। इसमें छोटी बहन की रहस्यमयी तरीके से मौत हो जाती है और फिर बड़ी बहन सच्चाई जानने की कोशिश करती है। मैंने बड़ी बहन का किरदार निभाया है, जो कि दृष्टिहीन है। लिहाजा, यह देखना दिलचस्प है कि वह कैसे वह सच की खोज करती है।”

यह फिल्म स्पेनिश थ्रिलर जूलियाज आईज की रीमेक है और 4 भाषाओं – बंगाली, मराठी, तमिल और कन्नड़ में शूट की जा रही है। इसके बंगाली वर्जन में रितुपर्णा के साथ ऋतु बनर्जी और इंद्रजीत चक्रवती हैं। वहीं मराठी वर्जन का टाइटल अदृश्य है। इसमें सह-कलाकार मंजरी फडनीस है। तमिल वर्जन में गायत्री शंकर और तेलुगु संस्करण में अभिनेत्री ईशा चावला भी हैं।
रितुपर्णा ने आगे कहा, “मुझे कहानी सुनकर लगा कि यह फिल्म मुझे एक चुनौतीपूर्ण किरदार निभाने का मौका देगी। मैं ऐसे चुनौतीपूर्ण रोल पसंद हैं।”

‘ताल’, ‘कहो ना .. प्यार है’, और ‘परदेस’ जैसी फिल्मों में काम कर चुके कबीर लाल को लेकर रितुपर्णा ने कहा, “जिस तरह से वह सीन सेट करते हैं, लाइट और फ्रेम तैयार करते हैं, वह अद्भुत है। वह एक जानकार व्यक्ति हैं। मैं देख रही हूं कि सिनेमेटोग्राफर होने के कारण हर सीन में वे खूबसूरती ला रहे हैं।”

Related Articles

Back to top button