चंद्रयान-3 की सफलता पर बिग बी ने पढ़ी कविता

Mumbai: चंद्रमा के दक्षिणी ध्रुव पर ‘चंद्रयान 3’ की सफल लैंडिंग के बाद बॉलीवुड हस्तियों ने इस ऐतिहासिक मिशन के लिए ISRO और उसकी टीम की सराहना की। सदी के महानायक अमिताभ बच्चन ने ‘कौन बनेगा करोड़पति 15’ (KBC) के सेट पर एक कविता पढ़ अपनी भावनाएं जाहिर कीं। KBC के आधिकारिक इंस्टाग्राम पेज पर एक वीडियो डाला गया, जहां बिग बी ISRO को सलाम कर रहे हैं।

अमिताभ कहते हैं, “ ये सजता, संवरता निखरता ये देश, जैसे कोई दुल्हन बदलती हो भेष, ये वादे इरादे ये कसम ये नईं, ये मेहनत, मशक्कत ये खुद पे यकीं, यही है यही है सुनहरा सा भारत, हवा में हुनर है, फिजा में महारत, जमीन को फलक को हुआ तब गुमान, लिखा चांद पर हमने जय हिंदुस्तान, लहर है सहर है ये बदलाव की, वतन के जतन से सजे ख्वाब की, जता दो बता दो कि तुम कम नहीं, विजय का लहराना है परचम यही, जहां तुम खड़े हो वहीं हो शुरू, बना दो तुम भारत को सबका गुरु, अमर वो, अटल वो अमिट दास्तां, जिसके पन्नों पर लिखा हो जय हिंदुस्तान. जय हिंद।” अमिताभ ने इससे एक दिन पहले भी कुछ इसी अंदाज में भारत के गौरवपूर्ण क्षण पर अपना उत्साह व्यक्त किया था।

News Source Link:

Related Articles

Back to top button

Notice: ob_end_flush(): Failed to send buffer of zlib output compression (1) in /home/tarunrat/public_html/wp-includes/functions.php on line 5427

Notice: ob_end_flush(): Failed to send buffer of zlib output compression (1) in /home/tarunrat/public_html/wp-includes/functions.php on line 5427