#WorldMathematicsDay पर जारी हुआ ‘शकुंतला देवी’ का फर्स्ट लुक, अलग अंदाज में दिखीं विद्या बालन

विद्या बालन की आने वाली फिल्म ‘ शंकुतला देवी- ह्यूमन कंप्यूटर’ का टीजर रिलीज किया गया है. इसमें विद्या बालन को शंकुतला देवी की लुक में देखा जा सकता है. इसकी लुक में विद्या बालन छोटे बालों में नजर आ रही हैं. होठों पर मुस्कान लिए, माथे पर लाल बिंदी लगाए विद्या इसमें खूबसूरत लग रही हैं.

वर्ल्ड मैथामैटिक्स डे पर इस टीजर को खासरतौर पर रिलीज किया गया है. गणित विषय में महारत हासिल करने वाली शकुंतला देवी को ह्यूमन कंप्यूटर के नाम से भी जाना जाता है. इस टीजर को रिलीज करते हुए विद्या ने लिखा, उन्होंने दुनिया में नंबर्स को देखने के तरीके को बदल दिया था. इस गणितज्ञ की सफलता का जश्न मनाते हुए.बीते दिनों इसका फर्स्ट लुक भी जारी किया गया था. उस दौरान विद्या ने फिल्म से जुड़ी एक तस्वीर साझा करते हुए लिखा, “हर दिन के साथ उत्साह बढ़ रहा है. फिल्म के जरिए गणित विषय की प्रतिभाशाली शकुंतला देवी के बारे में जानने का समय है.”

बता दें कि अनु मेनन के निर्देशन में विक्रम मल्होत्रा के अबुंदंतिया एंटरटेनमेंट द्वारा निर्मित यह फिल्म 2020 की गर्मियों में रिलीज होने वाली है.

 

कौन हैं शकुंतला देवी

शकुंतला की प्रतिभा का पता पहली बार पांच साल की उम्र में चला, जब उन्होंने 18 साल के छात्रों की गणित की समस्या को हल करके दिखाया था. हैरानी की बात तो यह है कि उन्होंने कभी कोई औपचारिक शिक्षा ग्रहण नहीं की थी. उन्होंने अपनी प्रतिभा के कारण 1982 में गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में अपना नाम दर्ज कराया.

गणित के प्रति उनके प्रेम के अलावा वह एक ज्योतिषी, रसोई से संबंधित किताब की लेखक और एक उपन्यासकार भी थीं. शकुंतला के जीवन पर आधारित फिल्म की कहानी मेनन के साथ ही नयनिका महतानी द्वारा लिखी गई है, जबकि फिल्म के संवाद इशिता मोइत्रा ने लिखे हैं.

Related Articles

Back to top button