क्यूट इमेज से क्यों नफरत करते हैं शाहिद कपूर?

Mumbai: शाहिद कपूर ने हाल ही में प्राइम वीडियो की वेब सीरीज़ फ़र्ज़ी के साथ अपना ओटीटी डेब्यू किया था. डायरेक्टर जोड़ी राज और डीके की ये सीरीज भी काफी सक्सेसफुल रही है. वहीं हाल ही में एक इंटरव्यू में शाहिद ने अपने दो दशक लंबे बॉलीवुड करियर के बारे में बात की. उन्होंने कहा कि वह अपनी ‘क्यूट’ इमेज से नफरत करते हैं. हालांकि उन्होंने ये भी कहा कि लेकिन ‘ग्रेसफुल होना और इसे स्वीकार करना’ सीख लिया है.

वहीं एक्टर ने पिंकविला को दिए लेटेस्ट इंटरव्यू में अपने एक्टिंग करियर को रिफ्लेक्ट करते हुए ‘क्यूट’ के तौर पर देखे जाने की बात कही. शाहिद ने कहा, “मुझे उस वर्ड वेनिला से नफरत है. आप जानते हैं, जब लोग कहते हैं कि ‘ओह यू आर क्यूट’ मैं इससे हेट करता था. मुझे इससे नफरत है. मैं ऐसा था ‘आप किसी से ऐसा क्यों कहेंगे.’ मुझे वह शब्द कभी पसंद नहीं आया. मैंने ग्रेसफुल होना सीख लिया है और अब इसे एक्सेप्ट करता हूं जो लोग इसे मुझ पर थ्रो करते हैं. लेकिन मुझे बस लगा कि यह बहुत लिमिटेड है.”

‘फ़र्ज़ी’ में अपने रोल के बारे में बोलते हुए शाहिद ने कहा कि ‘उनकी कुछ पर्सनल नाराज़गी’ वेब सीरीज़ में उनके किरदार सनी से जुड़ी हुई है. उन्होंने कहा, “मैं अनकंवेंशनल कैरेक्टर्स से अट्रैक्ट हूं. आपको एक आर्टिस्ट होना होगा जो ‘फ़र्ज़ी’ के बारे में है. इसलिए मुझे लगता है कि ‘फ़र्ज़ी’ में सनी से मेरा कुछ निजी गुस्सा जुड़ा हुआ है और मैं खुद को एक्सप्रेस करना चाहता था. मैं चाहता था कि लोग मेरी आत्मा को देखें. मेरी भावनाओं को समझें, मेरे मन का अनुभव करें, न कि केवल बाहर की चीजों में बिजी रहें. ये जरूरी है. यह मायने रखता है.”

News Source Link:

Related Articles

Back to top button