सीएम फेस के संस्‍पेंस के बीच वसुंधरा राजे ने जेपी नड्डा से की मुलाकात

Political News:सीएम फेस के संस्‍पेंस के बीच वसुंधरा राजे ने जेपी नड्डा से की मुलाकात

New Delhi: राजस्थान में मुख्यमंत्री पद को लेकर सस्पेंस के बीच पूर्व सीएम वसुंधरा राजे दिल्ली में बीजेपी के अध्यक्ष जेपी नड्डा से मुलाकात कर रही हैं. वह अपने बेटे और सांसद दुष्यंत सिंह के साथ नड्डा के आवास पर पहुंची हैं.

बीजेपी की ओर से अभी राजस्थान में सीएम पद के लिए किसी नेता के नाम की घोषणा नहीं की गई है लेकिन पूर्व सीएम वसुंधरा राजे के अलावा कुछ और नेताओं के नामों की चर्चा जोरों पर हैं. इनमें बाबा बालकनाथ के नाम की काफी चर्चा हो रही है.

ज एजेंसी पीटीआई के मुताबिक, करीब 60 नवनिर्वाचित विधायकों ने सोमवार और मंगलवार (4 और 5 दिसंबर) को जयपुर में सिविल लाइंस स्थित वसुंधरा राजे के आवास पर मुलाकात की थी. राजे दो बार राज्य की मुख्यमंत्री रह चुकी हैं और सूत्रों के मुताबिक इस पद की रेस में उनका नाम सबसे आगे है. बीजेपी के संसदीय बोर्ड को सीएम पद को लेकर नाम तय करना है. बीजेपी की ओर से विधायक दल की बैठक को लेकर अभी तक कोई घोषणा नहीं की गई है.

राजस्थान में बहुमत से जीती है बीजेपी

बता दें कि रविवार (3 दिसंबर) को घोषित हुए नतीजों में राजस्थान विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने 115 सीटों पर जीत दर्ज की है, जबकि कांग्रेस के खाते में 69 सीटें ही आईं. राज्य में बहुमत का आंकड़ा 100 सीटों का है.

राजस्थान की 200 विधानसभा सीटों में से इस बार 199 पर चुनाव हुआ था. दरअसल, करणपुर सीट पर कांग्रेस उम्मीदवार के निधन के कारण चुनाव स्थगित हो गया था. इस सीट पर अब पांच जनवरी को चुनाव होगा नतीजे आठ जनवरी को घोषित किए जाएंगे.

News Source Link:

Related Articles

Back to top button