राहुल गांधी की ‘फ्लाइंग किस’ पर मचा बवाल, भाजपा सांसदों ने स्पीकर को लिखित में दी शिकायत

New Delhi:कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने बुधवार को 139 दिनों बाद सदन में भाषण दिया। संसद सदस्यता बहाल होने के बाद सदन में अपने पहले भाषण के दौरान उन्होंने केंद्र सरकार पर खूब निशाना साधा। अविश्वास प्रस्ताव पर बोलते हुए उन्होंने सदन में चर्चा की और भाषण खत्म होने के बाद वे सदन से बाहर चले गए। इस दौरान जाते-जाते उन्होंने ‘फ्लाइंग किस’ दिया। इस हरकत के बाद राहुल गांधी पर भाजपा सांसदों ने खूब हमला किया। केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने इस दौरान जब बोलना शुरू किया तो राहुल गांधी को लेकर कहा कि सदन से जाते वक्त उन्होंने फ्लाइंग किस दिया, सदन में उस जगह सारी महिला सांसद भी बैठी हुई थीं।

इस मामले पर विवाद अब बढ़ता जा रहा है। लोकसभा सचिवालय सूत्रों के मुताबिक सदन के भीतर मर्यादित व्यवहार को लेकर विचार किया जाएगा और सभी से बात करने के बाद नियमानुसार कार्रवाई भी की जाएगी। इस बीच राहुल गांधी के फ्लाइंग किस को लेकर स्पीकर को शिकायत दी गई है जिसकी एक तस्वीर वायरल हो रही है। स्पीकर को लिखित में दी गई गई शिकायत पत्र पर कई सांसदों ने हस्ताक्षर किए हैं. इसमें बताया गया है, ‘जब केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी सदन को संबोधित कर रही थीं। इस दौरान वायनाड से कांग्रेस सांसद राहुल गांधी द्वारा अमर्यादित व्यवहार किया गया। इस मामले में हम राहुल गांधी के खिलाफ सख्त एक्शन की मांग करते हैं। राहुल गांधी ने सदन में न केवल महिलाओं के सम्मान का उपहास किया, बल्कि सदन की मर्यादा का भी अपमान किया।

Related Articles

Back to top button