महाराष्ट्र की 6 विधान परिषद की सीटों के नतीजे आज, मतगणना जारी

नई दिल्ली: आज महाराष्ट्र विधान परिषद की 6 सीटों के नतीजे आएंगे। इन सीटों पर 21 मई को डाले गए वोटों की गिनती सुबह 8 बजे से शुरू हो गई है। मतगणना शुरू होते ही सबकी नजरें उस्मानाबाद-बीड-लातूर सीट पर टिकी हुई हैं। इस सीट पर बीजेपी की तरफ से महिला बाल कल्याण मंत्री पंकजा मुंडे और एनसीपी की तरफ से धनंजय मुंडे के बीच मुकाबला है। धनंजय मुंडे परिषद में विपक्ष के नेता हैं साथ ही बीजेपी उम्मीदवार पंकजा मुंडे के करीबी रिश्तेदार भी हैं।

यहां बीजेपी और शिवसेना तीन-तीन सीटों पर चुनाव लड़ रही हैं। इन 6 सीटों में नासिक, परभणी-हिंगोली, उस्मानाबाद-लातूर-बीड, अमरावती और रायगड-रत्नागिरी-सिंधुदुर्ग और वर्धा-चंद्रपुर-गढ़चिरौली हैं। महाराष्ट्र विधान परिषद में कुल 78 सीटें हैं और इसमें एनसीपी के 23 सदस्य हैं। विधान परिषद में कांग्रेस के 19, बीजेपी के 18, शिवसेना के 9, पीआरपी और लोकभारती के 1-1 सदस्य हैं। विधान परिषद में विपक्ष का बहुमत होने से सभापति पद एनसीपी और उपसभापति पद कांग्रेस के पास है।

Related Articles

Back to top button