नई दिल्ली। कर्नाटक विधानसभा चुनावों की मतगणना के शुरुआती रुझान देखते हुए शेयर बाजार की मजबूत शुरुआत हुई है। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का सेंसेक्स और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज के निफ्टी मजबूती के साथ ट्रेड हो रहे हैं, सेंसेक्स ने 35993.53 का ऊपरी स्तर छुआ है और फिलहाल 429.09 प्वाइंट की जोरदार तेजी के साथ 35985.80 पर कारोबार कर रहा है जो करीब 15 हफ्ते में सबसे ऊपरी स्तर है। निफ्टी की बात करें तो वह भी 119.50 प्वाइंट की जोरदार तेजी के साथ 10926.10 पर कारोबार कर रहा है।
आज शुरुआती कारोबार में आईटी और एफएमसीजी इंडेक्स को छोड़ बाकी सभी सेक्टर इंडेक्स में नरमी देखी जा रही है। सबसे ज्यादा कमजोरी पीएसयू और ऑटो इंडेक्स में देखने को मिल रही है। शेयरों की बात करें तो निफ्टी पर सबसे ज्यादा कमजोरी हिंदुस्तान पेट्रोलियम, टाटा मोटर्स, एचसीएल टेक, इंफ्राटेल, ग्रासिम और अडानी पोर्ट्स में देखी जा रही है। जिन कंपनियों के शेयरों में बढ़त है उनमें पावरग्रिड, हिंदुस्तान यूनिलीवर, गेल, टेक महिंद्रा, टीसीएस और एचडीएफसी बैंक आगे हैं।शेयर बाजार कर्नाटक विधानसभा चुनाव नतीजों को देखते हुए व्यवहार कर रहा है, शुरुआती रुझानों में भारतीय जनता पार्टी सबसे ज्यादा सीटें जीतती हुई नजर आ रही है लेकिन बहुतमत से दूर है। 9.20 बजे तक के रुझानों में भारतीय जनता पार्टी सबसे अधिक 100 सीटों पर आगे चल रही है, कांग्रेस दूसरे नंबर पर है और 85 सीटों पर आगे है जबकि जनता दल यूनाइटेड 30 सीटों पर आगे है। कुल 222 में से 215 सीटों के रुझान आ चुके हैं।