अब पर्यटकों की सुविधा के लिए अयोध्‍या में बनाएगा ताज होटल

Ayodhya: अब अयोध्या में भी फाइव स्टार होटल बनेगा. इसको ताज ग्रुप बनाएगा. अयोध्या में एक नहीं बल्कि 3 फाइव स्टार होटल ताज ग्रुप बनाएगा. सीएम योगी और प्रधान मंत्री मोदी अयोध्या को इंटरनेशनल पर्यटन के लिए एक हब के रूप में डेवेलोप कर रहे हैं.

हाल ही में ताज ग्रुप ने इसका ऐलान किया है. ताज ग्रुप ने बताया कि वो अयोध्या में जल्द फाइव स्टार होटल बनाएंगे. इसमें 100 रूम्स वाले अपस्केल विवांता और 120 कमरों वाले लीन लक्स जिंजर होटल साल 2027 तक खोल दिए जायेंगे.

जनवरी 2024 तक बन जाएगा राम मंदिर

अयोध्या में बन रहे राम मंदिर का काम भी अगले साल तक पूरा हो जायेगा. जनवरी 2024 से मंदिर के दरवाजे आम जनता के लिए खोल दिए जायेंगे. वहीं अयोध्या में बन रहे इंटरनेशनल एयरपोर्ट का काम भी इस साल जून में पूरा होने का अनुमान है. इसी कड़ी में अयोध्या में इंटरनेशनल पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए फाइव स्टार होटल बनाए जा रहे हैं. टाटा ग्रुप अयोध्या में 3 फाइव स्टार होटल बनाने जा रहा है. जिसका काम तेजी से चल रहा है और ये 2027 साल तक बन कर तैयार हो जायेंगे.

चूंकि अयोध्या में श्रद्धालुओं और पर्यटकों की संख्या में मंदिर बनने के बाद इजाफा हो सकता है. ऐसे में इन होटल्स का काम काफी तेजी के साथ चल रहा है. बनारस के बाद अयोध्या ऐसी धर्म नगरी है जहां काफी ज्यादा संख्या में पर्यटक और श्रद्धालु आते हैं.

News Source Link:

Related Articles

Back to top button