यह बजट देश के भविष्य के निर्माण का बजट है- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

Budget 2024:यह बजट देश के भविष्य के निर्माण का बजट है- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

Budget 2024: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने गुरुवार को मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल का आखिरी बजट पेश किया. निर्मला सीतारमण ने लगातार छठी बार बजट पेश किया.वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण का कहना है कि 25 करोड़ लोगों को गरीबी से बाहर निकाला गया है और 2047 तक भारत को विकसित देश बनाने का लक्ष्य रखा गया है. जुलाई के बजट में विकसित भारत का रोड मैप आएगा. अगले 5 साल में 2 करोड़ नए घर बनाए जाएंगे और सोलर प्रोजेक्ट वाले एक करोड़ घरों को 300 यूनिट बिजली मुफ्त मिलेगी और 70 फीसदी घर महिलाओं के लिए होंगे.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अंतरिम बजट पर कहा, “आज का यह बजट अंतरिम बजट तो है ही लेकिन यह समावेशी और इनोवेटिव भी है। यह बजट विकसित भारत के चार स्तंभ- युवा, गरीब, महिला, किसान सभी को सशक्त करेगा। यह बजट देश के भविष्य के निर्माण का बजट है।”

“इस बजट में युवा भारत की युवा आकांक्षाओं का प्रतिबिंब है। बजट में दो महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए हैं। अनुसंधान और नवाचार पर 1 लाख करोड़ का फंड बनाने की घोषणा की गई है, बजट में स्टार्टअप को मिलने वाले टैक्स छूट के विस्तार का भी ऐलान किया गया है। इसमें राजकोषीय घाटे को नियंत्रण में रखते हुए पूंजीगत व्यय को 11 लाख 11 हजार 111 करोड़ रुपए की ऐतिहासिक ऊंचाई दी गई है।”

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अंतरिम बजट पर कहा, “गरीबों के लिए हमने गांव और शहरों में 4 करोड़ से अधिक घर बनाए हैं अब हमने 2 करोड़ और नए घर बनाने का लक्ष्य रखा है। हमने 2 करोड़ महिलाओं को लखपति दीदी बनाने का लक्ष्य रखा था, अब इस लक्ष्य को बढ़ाकर 3 करोड़ कर दिया गया है।”

“आज इस बजट में किसानों के लिए भी बहुत महत्वपूर्ण और बड़े निर्णय लिए गए हैं। NANO DAP का उपयोग, पशुओं के लिए नई योजनाएं, PM मत्स्य संपदा योजना के विस्तार और आत्मनिर्भर ऑयल सीड अभियान से किसानों की आय बढ़ेगी और खर्च कम होगा।”

Related Articles

Back to top button

Notice: ob_end_flush(): Failed to send buffer of zlib output compression (1) in /home/tarunrat/public_html/wp-includes/functions.php on line 5427

Notice: ob_end_flush(): Failed to send buffer of zlib output compression (1) in /home/tarunrat/public_html/wp-includes/functions.php on line 5427