मध्य प्रदेश में टैक्स फ्री हुई ‘The Kerala Story’, सीएम शिवराज सिंह चौहान ने किया ऐलान

Madhya Pradesh: देशभर में उठ रहे तमाम विवादों के बीच बहुचर्चित फिल्म ‘द केरल स्टोरी’ देशभर के सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है। ‘The Kerala Story’ को लेकर अब एक बड़ी अपडेट सामने आई है। फिल्म को मध्य प्रदेश में टैक्स फ्री करने के लिए बीजेपी के प्रदेश मंत्री राहुल कोठारी ने पत्र लिखकर सीएम शिवराज सिंह चौहान से मांग की थी। जिसके बाद आज मध्य प्रदेश के सीएम शिवराज सिंह चौहान ने ‘The Kerala Story’ को एमपी में टैक्स फ्री कर दिया है। फिल्म  ‘द केरल स्टोरी’ में केरल की उन लड़कियों की कहानी दिखाई गई है जिन्हें जबरन इस्लाम धर्म अपनाने को मजबूर किया गया और बाद में सीरिया भेजा गया।

मध्य प्रदेश के सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कहा, ‘यह फिल्म ‘द केरल स्टोरी’ लव जिहाद, धर्मांतरण और आतंकवाद के षड्यंत्र को उजागर करती है और उसके घिनौने चेहरे को सामने लाती है। भावुकता में जो बेटियां लव जिहाद के जाल में उलझ जाती हैं उनकी कैसे बर्बादी होती है यह फिल्म बताती है। ये फिल्म आतंकवाद के डिजाइन को भी उजागर करती है और हमें जागरूक करती है। मध्यप्रदेश में पहले ही हमने धर्मांतरण के खिलाफ कानून बनाया। इस फिल्म को सब को देखना चाहिए बालकों को भी देखना चाहिए बच्चों को भी देखना चाहिए बेटियों को भी देखना चाहिए और इसलिए मध्यप्रदेश शासन इस फिल्म को टैक्स फ्री कर रहा है।’

‘The Kerala Story’ का कलेक्शन

सुदीप्तो सेन के निर्देशन में बनी ‘द केरल स्टोरी’ में केरल की 32 हजार महिलाओं की कहानी दिखाई गई है जिन्हें जबरन इस्लाम धर्म अपनाने और ISIS में शामिल होने के लिए मजबूर किया गया। फिल्म ने ओपनिंग डे पर शानदार कलेक्शन करते हुए 8 करोड़ अपने खाते में जमा किए हैं। फिल्म के पहले दिन के कलेक्शन को देखकर लगता है कि ये फिल्म आगे कमाई के मामले में रिकॉर्ड बना सकती है।

News Source Link:

Related Articles

Back to top button