SP सरकार आने पर आजम खान के खिलाफ दर्ज सभी मुकदमें होंगे वापस: अखिलेश यादव

रामपुर: समाजवादी पार्टी (SP) के अध्यक्ष अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने आजम खान ( azam khan) को लेकर बड़ा बयान दिया है. अखिलेश यादव ने कहा है कि सत्ता में आने पर एसपी सरकार में आजम खान के  खिलाफ दर्ज सभी केस वापस लिए जाएंगे.

इससे पहले अखिलेश यादव ने शुक्रवार को कहा था कि आजम खां पर जिला और पुलिस प्रशासन सरकार की शह पर कहर बरपा रहा है. अखिलेश रामपुर (Rampur) से सपा सांसद आजम खां के पक्ष में माहौल बनाने सड़क मार्ग से लखनऊ से रामपुर जाते समय पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे.

सपा मुखिया ने कहा था, ‘पार्टी के वरिष्ठ नेता आजम खां पर छह महीना पहले एक भी केस दर्ज नहीं था और बीते एक महीने में उनके ऊपर 80 केस लगाकर उनको भू-माफिया घोषित किया गया है. रामपुर में सरकार के इशारे पर जिला व पुलिस प्रशासन आजम खां पर कहर बरपा रहा है.’

अखिलेश ने कहा, ‘बकरी और भैंस चोरी जैसे सामान्य मामले में भी मुकदमे लिखे जा रहे हैं, जिनका कोई आधार नहीं है. एक रात में कई मुकदमे लिखे गए, ऐसा कभी नहीं हुआ होगा. आजम खां का दोष बस इतना है कि उन्होंने अगली पीढ़ी का भविष्य बेहतर हो, इसके लिए काम किया.’

Related Articles

Back to top button