इमरान खान की गिरफ्तारी के बाद पाकिस्‍तान में हालात बेकाबू,लाहौर में डिफेंस मेमोरियल को लोगो ने जलाया

Pakistan: इमरान खान की गिरफ्तारी के बाद पाकिस्तान में हालात गृहयुद्ध जैसे पैदा हो गए हैं. कई शहरो में सड़कों पर इमरान के समर्थक उतर आए हैं. लाहौर में पाकिस्तानी सेना के कमांडर का घर घेर लिया है और कुछ लोग कमांडर के घर में घुस गए हैं.

पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान की गिरफ्तारी पर इस्लामाबाद हाईकोर्ट ने अपना फैसला सुरक्षित रख लिया है. बता दें कि इमरान खान को ‘अल-कादिर ट्रस्ट’ मामले में मंगलवार को गिरफ्तार कर लिया गया है. इमरान खान की गिरफ्तारी के बाद से पाकिस्तान में अलग-अलग जगहों से हिंसा और आगजनी की खबर सामने आ रही है. बिगड़ते हालात को देखते हुए पूरे पाकिस्तान में धारा 144 लगा दी गई है.

इमरान खान की गिरफ्तारी के बाद ISI के कार्यालय को पीटीआई के समर्थकों ने घेर लिया है. उस पर पथराव भी किया है. वहीं क्वेटा में सेना की दो गाड़ियों को फूंक दिया गया है. मियांवाली एयरबेस के बाहर आगजनी हुई है. एक विमान को भी जला दिया है. पेशावर में रेडियो पाकिस्तान आग के हवाले कर दिया है.

पाकिस्तान के रावलपिंडी में इमरान समर्थकों पर सेना ने फायरिंग कर दी है. इस बीच ब्रिटेन ने एडवाइजरी जारी है और लोगों से कहा है कि सुरक्षित जगहों पर रहें. पूरे पाकिस्तान में धारा 144 लागू कर दी गई है. इसके बावजूद इमरान समर्थक बेकाबू हो गए हैं.

News Source Link:

Related Articles

Back to top button