भारत को झटका, UWW ने भारतीय कुश्ती महासंघ की सदस्यता की सस्पेंड

New Delhi: युनाईटेड वर्ल्ड रेसलिंग ने भारतीय कुश्ती संघ के खिलाफ कड़ा एक्शन लेते हुए भारतीय कुश्ती संघ की सदस्यता रद्द कर दी है. उन्होंने यह कदम समय पर चुनाव नहीं करवाए जाने की वजह से उठाया है.

भारतीय कुश्ती संघ के चुनाव 12 अगस्त को होने थे, मगर पंजाब हरियाणा हाईकोर्ट ने वोटिंग से ठीक एक दिन पहले चुनाव पर रोक लगा दी थी. इससे पहले वर्ल्ड रेसलिंग ने भारती कुश्ती संघ को 45 के अंदर चुनाव कराने के लिए कहा था, मगर 3 महीने बीत जाने के बावजूद चुनाव नहीं हो पाए. ऐसे में वर्ल्ड रेसलिंग ने एक्शन लेते हुए भारतीय कुश्ती को सस्पेंड कर दिया है.

असम हाईकोर्ट भी चुनाव पर रोक लगा चुका है.चुनाव पहले 11 जुलाई को होने थे, मगर असम रेसलिंग एसोसिएशन ने अपनी मान्यता को लेकर कोर्ट पहुंच गई. जिस पर सुनवाई करते हुए असम हाईकोर्ट ने चुनाव पर रोक लगा दी थी. भारतीय कुश्ती में पिछले कुछ महीनों से बवाल मचा हुआ है. विनेश फोगाट, साक्षी मलिक, बजरंग पूनिया सहित कई पहलवानों ने बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ यौन शोषण का आरोप लगाया था, जिसके बाद खेल मंत्रालय ने फेडरेशन के पदाधिकारियों को सस्पेंड कर दिया था, जिसके बाद एडहॉक कमेटी फेडरेशन का काम संभाल रही थी.

News Source Link:

Related Articles

Back to top button