हेरा फेरी 3 में नजर आएंगे संजय दत्‍त, निभाएंगे खलनायक की भूमिका

Mumbai: फिरोज नाडियाडवाला की फिल्म हेरा फेरी-3 इन दिनों सिने गलियारों में सर्वाधिक चर्चा का विषय बनी हुई है। अक्षय कुमार की ना-नुकूर के चलते यह फिल्म पहले से ही चर्चाओं में थी और अब इस चर्चा फिल्म के निर्देशक और खलनायक को लेकर हो रही है। निर्देशन फरहाद सामजी को फिल्म से बाहर करने के लिए सोशल मीडिया यूजर्स ने कैंपन शुरू कर दिया है वहीं दूसरी ओर अक्षय कुमार की लगातार असफलताओं को देखते हुए फिरोज नाडियाडवाला ने संजय दत्त को फिल्म में खलनायक के रूप में शामिल करके फिल्म को बॉक्स ऑफिस पर सफल बनाने का कदम उठा लिया है।

बॉलीवुड हंगामा की रिपोर्ट के मुताबिक, फिल्म हेरा फेरी 3 में विलेन का रोल निभाने के लिए संजय दत को चुना गया है। इस फिल्म में संजय दत्त का रोल काफी दिलचस्प होगा जो लोगों पागल करने वाला होगा। रिपोर्ट में बताया गया है कि फिल्म हेरा फेरी 3 में संजय दत्त का रोल अंधे व्यक्ति का और काफी अजीब होगा। संजय दत्त ने इस फिल्म को करने के लिए हां कर दी है और वह विलेन का किरदार निभाएंगे।

मीडिया रिपोर्ट में बताया गया था कि अक्षय कुमार, सुनील शेट्टी और परेश रावल ने फिल्म हेरा फेरी 3 की शूटिंग शुरू कर दी है। फिल्म का निर्देशन फरहाद सामजी करर रहे हैं। जब से यह खबर सोशल मीडिया पर वायरल हुई है तब से यूजर्स ने हेरा फेरी-3 से फरहाद सामजी को बाहर करने की मुहिम छेड़ दी है। समाचारों में यह भी बताया गया है कि फिल्म हेरा फेरी 3 में अक्षय कुमार कैसे लौटे हैं, इसको लेकर कोई जानकारी नहीं है। पूर्व में यह कहा जा रहा था कि अक्षय कुमार अनीस बज्मी के विचारों से सन्तुष्ट नहीं थे, वे इसकी पटकथा में कुछ बदलाव चाहते थे, जिनके लिए अनीस बज्मी तैयार नहीं थे। शायद इसी कारण से अनीस बज्मी को बाहर का रास्ता दिखा दिया गया और उनके स्थान पर फरहाद सामजी को लिया गया। साथ ही इस बात के समाचार भी हैं कि हेरा फेरी 3 में अक्षय द्वारा सुझाए गए बदलावों को मान लिया गया है। इस बात की अटकलें लगाई जा रही हैं कि अक्षय कुमार को वापस लाने में फिरोज नाडियाडवाला और सुनील शेट्टी का योगदान है।

News Source Link: https://www.khaskhabar.com/entertainment/bollywood/bollywood-news-sanjay-dutt-will-play-the-villain-in-hera-pheri-3-akshay-and-sunil-will-clash-news-hindi-1-545259-KKN.html

Related Articles

Back to top button