अनशन पर बैठे सचिन पायलट, किस राह जाएगी कांग्रेस की अंदुरुनी लड़ाई!

Rajsthan: राजस्थान में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (Ashok Gehlot) को लेकर एक बार फिर पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट (Sachin Pilot) ने मोर्चा खोल दिया है और वह आज से अनशन पर बैठ गए हैं.उनका अनशन शाम 4 बजे तक चलेगा। माना जा रहा है कि सचिन पायलट कोई बड़ा फैसला ले सकते हैं। अनशन के दौरान पार्टी के विधायकों और मंत्रियों की जगह वे अपने समर्थकों को साथ रखेंगे। इससे पहले रविवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस करके उन्होंने वसुंधरा राजे के सीएम रहते हुए घोटालों पर कार्रवाई नहीं करने के मुद्दे को उठाया था। वहीं राजस्थान के कांग्रेस प्रभारी सुखजिंदर सिंह रंधावा ने सचिन पायलट के इस कदम को गलत बताया है। उन्होंने कहा कि कोई भी शिकायत हो तो उसे पार्टी के अंदर उठाया जा सकता है।

इससे पहले भी कई बार सचिन पायलट, अशोक गहलोत के बहाने अपनी ही पार्टी के खिलाफ मोर्चा खोल चुके हैं. कांग्रेस पार्टी के अध्यक्ष चुनाव के समय भी काफी बवाल हुआ था. उस वक्त वर्तमान में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के खिलाफ अशोक गहलोत ने अपना दावा ठोक दिया था. इसके बाद सोनिया गांधी भी नाराज हो गई थीं. गहलोत राजस्थान के सीएम के साथ-साथ कांग्रेस के अध्यक्ष भी बनना चाहते थे. नौबत यहां तक आ गई थी कि बाद में गहलोत को इसे लेकर सोनिया गांधी से माफी तक मांगनी पड़ी थी.

राजस्थान कांग्रेस के नेता सचिन पायलट ने अपने दिन भर के अनशन से पहले जयपुर में महात्मा ज्योतिबा फुले को पुष्पांजलि अर्पित की।

अनशन स्थल पर पर कई नेता पहुंचे

सचिन पायलट के अनशन स्थल पर ज्योति खंडेलवाल, विप्र कल्याण बोर्ड के अध्यक्ष महेश शर्मा,कांग्रेस नेता सुरेश मिश्रा, राजू गुप्ता भी पहुंचे। नसीराबाद से पूर्व विधायक रामनारायण गुर्जर, पीसीसी मीडिया पैनलिस्ट किशोर शर्मा, पूर्व पार्षद और उपनेता धर्म सिंह सिंघानिया, मोहन मीणा, एनएसयूआई के पूर्व अध्यक्ष अभिमन्यु पूनिया, सेवादल के पूर्व प्रदेश मुख्य संगठक सुरेश चौधरी मौजूद।

 

Related Articles

Back to top button