पूरी कांग्रेस राहुल गांधी के साथ, उम्मीद है कि 2019 चुनाव के बाद वह पीएम बनेंगे : अमरिंदर सिंह

नई दिल्ली: पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने मंगलवार को कहा कि पूरी कांग्रेस हर मोर्चे पर राहुल गांधी के साथ खड़ी है. उन्होंने उम्मीद जताई कि 2019 के लोकसभा चुनाव के बाद वह देश के प्रधानमंत्री बनेंगे. गौरतलब है कि अमरिंदर का यह बयान तब आया है जब उन्होंने कुछ दिन पहले कहा था कि 1984 के सिख विरोधी दंगों के दौरान राहुल स्कूल में पढ़ते थे और इससे उनका कोई लेनादेना नहीं है. सिंह ने आज एक बार फिर दावा किया कि कांग्रेस का 1984 के दंगों में कोई हाथ नहीं है.

उन्होंने कहा, “1984 में पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की हत्या के बाद हुई हिंसा में कांग्रेस शामिल नहीं थी. कांग्रेस के कुछ लोग व्यक्तिगत स्तर पर हिंसा में शामिल हुए. मैंने उनके नाम बता सकता हूं – अर्जुन दास, धर्मदास शास्त्री, एचकेएल भगत. इसका मतलब यह नहीं है कि पूरी कांग्रेस इसमें शामिल है.”इस दौरान उन्होंने पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल पर 2015 के दौरान कोटकापुर और बेहलाल में हुई पुलिस फायरिंग को लेकर निशाना साधा. इस फायरिंग में दो लोगों की मौत हो गई थी. उन्होंने बादल के उस दावे को खारिज कर दिया जिसमें उन्होंने कहा था कि पुलिस को फायरिंग के आदेश नहीं दिए गए थे. उन्होंने कहा, “बादल को प्रदर्शनकारियों पर होने वाली फायरिंग की जानकारी थी. वह बरगलाने की कोशिश कर रहे हैं लेकिन कर नहीं पाएंगे.”अमरिंदर ने कहा, “ऐसा संभव नहीं है कि बादल को पुलिस फायरिंग की जानकारी न रही हो. एसआईटी जांच कोर्ट में पेश की जाएगी और सच सामने आ जाएगा.” उन्होंने कहा कि इस मामले को सीबीआई के वापस लेकर एसआईटी को देने का निर्णय राज्य विधानसभा द्वारा लिया गया है ताकि केंद्र जांच को प्रभावित न कर सके लेकिन इस कदम से अकाली दल नाराज हो गई है.

Related Articles

Back to top button