PM मोदी ने पुतिन से फोन पर की बात, इन मुद्दों पर हुई चर्चा

Delhi News:PM मोदी ने पुतिन से फोन पर की बात, इन मुद्दों पर हुई चर्चा

New Delhi: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार (15 जनवरी) को बताया कि उन्होंने रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से बात की है. पीएम मोदी ने अपने आधिकारिक X हैंडल से एक पोस्ट में कहा, ”राष्ट्रपति पुतिन से अच्छी बातचीत हुई. हमने अपनी विशेष और विशेषाधिकार प्राप्त रणनीतिक साझेदारी में विभिन्न सकारात्मक विकासों पर चर्चा की और भविष्य की पहल के लिए एक रोडमैप तैयार करने पर सहमति व्यक्त की. हमने ब्रिक्स की रूस की अध्यक्षता सहित विभिन्न क्षेत्रीय और वैश्विक मुद्दों पर भी उपयोगी विचारों का आदान-प्रदान किया.”

भारत और रूस के बीच लंंबे समय से अच्छे संबंध माने जाते हैं. विदेश मंत्रालय की वेबसाइट पर दी गई जानकारी के मुताबिक, अक्टूबर 2020 में भारत-रूस कूटनीतिक भागीदारी संबंधी घोषणा पर (व्लादिमीर पुतिन की भारत यात्रा के दौरान) हस्ताक्षर किए जाने के बाद से दोनों देशों के संबंधों में गुणवत्ता की दृष्टि से नई विशेषता आ गई है.

द्विपक्षीय संबंधों के लगभग सभी क्षेत्रों में सहयोग का स्तर बढ़ गया है, जिनमें राजनीति, सुरक्षा, व्यापार और अर्थव्यवस्था, रक्षा, विज्ञान और प्रौद्योगिकी और संस्कृति शामिल हैं. 15वीं वार्षिक शिखर बैठक के दौरान दोनों देशों ने वर्ष 2025 तक 30 बिलियन यूएस डॉलर के द्विपक्षीय व्यापार का लक्ष्य तय किया है.

Related Articles

Back to top button