तीन देशों की यात्रा कर स्वदेश लौट रहे पीएम मोदी, ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री को दिया भारत आने का न्योता

तीन देशों की यात्रा के आखिरी चरण में ऑस्ट्रेलिया की यात्रा पूरी करके प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी स्वदेश रवाना हो रहे हैं. सिडनी में आज पीएम मोदी की ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री एंथनी अल्बनीज के साथ बातचीत हुई. इस दौरान पीएम मोदी ने इस साल भारत में होनेवाले क्रिकेट WORLD CUP के लिये पीएम अल्बनीज और ऑस्ट्रेलिया के सभी क्रिकेट फैन्स को भारत आने का न्यौता दिया. पीएम मोदी ने कहा कि हमारे सबंध T-20 मोड में आ गये हैं. उन्होंने कहा कि हमारे लोकतांत्रिक मू्ल्य हमारे सबंधो का मूल आधार हैं और रिश्ते आपसी विश्वास और सम्मान पर आधारित हैं.

PM मोदी ने उठाया ऑस्ट्रेलिया में मंदिरों पर हमले का मुद्दा

ऑस्ट्रेलिया के तीन दिवसीय दौरे पर आए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को देश में मंदिरों पर हमलों का मुद्दा उठाया और कहा कि प्रधानमंत्री एंथनी अल्बनीज ने भविष्य में ऐसे तत्वों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने का आश्वासन दिया है। पीएम मोदी ने अपने ऑस्ट्रेलियाई समकक्ष अल्बनीज के साथ संयुक्त संबोधन के दौरान कहा, ‘पीएम एंथनी अल्बनीज और मैंने पूर्व में ऑस्ट्रेलिया में मंदिरों पर हमले और अलगाववादी तत्वों की गतिविधियों के मुद्दे पर चर्चा की है. हमने आज भी इस मामले पर चर्चा की. हम इसे स्वीकार नहीं करेंगे.’ कोई भी तत्व जो अपने कार्यों या विचारों से भारत-ऑस्ट्रेलिया संबंधों के बीच मैत्रीपूर्ण और गर्म संबंधों को नुकसान पहुंचाता है। पीएम अल्बनीज ने आज मुझे एक बार फिर आश्वासन दिया कि वह भविष्य में भी ऐसे तत्वों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करेंगे। विशेष रूप से, खालिस्तानी उग्रवाद के कई मामले और हाल ही में ऑस्ट्रेलिया के कई हिस्सों में खालिस्तानी कार्यकर्ताओं और भारत समर्थक प्रदर्शनकारियों के बीच झगड़े सामने आए हैं। हाल ही में ऑस्ट्रेलिया में भारतीय झंडे जलाए गए और यहां तक कि एक हिंदू मंदिर में भी तोड़फोड़ की गई।

Related Articles

Back to top button