नीतीश के बयान पर भड़के पीएम मोदी, बोले देश की करा रहे बेइज्‍जती

MP news: नीतीश के बयान पर भड़के पीएम मोदी, बोले देश की करा रहे बेइज्‍जती

MP: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को मध्य प्रदेश के दमोह और गुना में जनसभा को संबोधित किया. उन्होंने एक दिन पहले बिहार विधानसभा में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के बयान पर हमला बोला. गुना में पीएम मोदी ने कहा, पीएम मोदी ने कहा, INDI अलायंस के नेता ने विधानसभा के अंदर .. वहां माताएं बहनें भी मौजूद थीं, कोई कल्पना नहीं कर सकता है, ऐसी भाषा में भद्दी बातें कीं. कोई शर्म नहीं है उनको. इतना ही नहीं INDI अलायंस का एक भी नेता ने माताओं-बहनों के इस अपमान के खिलाफ एक शब्द नहीं बोला. जो लोग महिलाओं के बारे में ऐसा सोचते हैं, क्या वे आपके लिए कुछ अच्छा कर सकते हैं?…”

मोदी ने कहा, एक बड़े नेता जो INDIA अलायंस का झंडा लेकर देश में घूम रहे हैं. जो देश की वर्तमान सरकार को उखाड़ फेंकने के लिए भांति-भांति के खेल कर रहे हैं. वो INDI अलांयस के नेता ने विधानसभा के अंदर… जिस सभा में माताएं-बहनें भी मौजूद थीं. ऐसी भाषा में भद्दी बातें कीं.

पीएम ने कांग्रेस पर भी हमला बोला और राज्य में फिर से बीजेपी सरकार बनाने की अपील की. दमोह में पीएम मोदी ने कहा, हमारी गारंटी खजाने लुटाने की नहीं होती है, बल्कि हमारी गारंटी देश को आन-बान-शान के साथ आगे ले जाने की होती है. हमारी गारंटी वोट बटोरने की नहीं, बल्कि देशवासियों के सामर्थ्य बढ़ाने की होती है. आज का ये समय कांग्रेस से सबसे ज्यादा सावधान रहने का है. कांग्रेस वो पार्टी है, जो गरीबों के हक का पैसा छीन लेती है, हजारों करोड़ रुपये के घोटाले करती है. कांग्रेस एक समाज को दूसरे समाज से लड़ाकर कुर्सी पर कब्जा करने का खेल खेलती है.

News Source Link:

Related Articles

Back to top button