हर तीन साल पर नीतीश को पीएम बनने का सपना आता है- अमित शाह

Bihar:  गृह मंत्री अमित शाह(Home Minister Amit Shah)  ने बिहार के पश्चिम चंपारन में आमसभा को संबोधित किया। इस दौरान नीतीश कुमार( Nitish Kumar) और उनकी राज्य सरकार पर जमकर निशाना साधा उन्होंने कहा कि नीतीश के लिए बीजेपी के दरवाजे बंद हो गए हैं। उन्होंने कहा कि बिहार में कानून व्यवस्था फेल है। अमित शाह ने कहा कि हर तीन साल में नीतीश कुमार पीएम बनने के सपने देखते हैं। नीतीश विकासवाद से अवसरवादी बने।

जंगलराज के प्रेणेता के गोदी में नीतीश कुमार हैं। नीतीश के लिए भाजपा के दरवाजा सदैव बंद हैं। उन्होंने जनता से सवाल किया कि जंगल राज से मुक्ति चाहिए कि नहीं। 24 में मोदी जी को प्रधानमंत्री बनाना है।

पश्चिम चंपारण में एक सार्वजनिक रैली में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने  कहा कि नीतीश बाबू आप प्रधानमंत्री बनने के लिए विकासवादी से अवसरवादी बने, कांग्रेस और RJD के शरण में गए। नीतीश बाबू की प्रधानमंत्री बनने की महत्वाकांक्षा ने बिहार का बंटाधार कर दिया है।

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने नकली शराब के मुद्दे पर भी बिहार के सीएम नीतीश कुमार पर निशाना साधा। अपने संबोधन में कहा कि नीतीश कुमार हर तीन साल में प्रधानमंत्री बनने के सपने देखते हैं। उन्होंने कहा कि शराब बंदी करना तो ठीक है, लेकिन बिहार में नकली शराब पीने के कारण लोग मारे जा रहे हैं और नीतीश कुमार आंख मूंदकर बैठे हैं। वे नकली शराब की बिक्री रोकने में नाकामयाब रहे हैं।

केंद्रीय गृह मंत्री ने कहा कि अपराध फिर से चरम पर जा रहा है। हत्या, अपहरण, डकैती के मामले रोज आ रहे हैं, बोलने वाले पत्रकारों की हत्या चालू हो गई है। PFI जैसे संगठन बिहार में अपनी पैठ बना रहे थे, नीतीश बाबू चुप थे। मोदीजी ने PFI पर बैन लगाकर पूरे देश को सुरक्षित करने का काम किया है।

Related Articles

Back to top button